Home खेल WCL में AB de Villiers ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों का किया बुरा हाल; 41 गेंदों में किया ये कमाल

WCL में AB de Villiers ने उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों का किया बुरा हाल; 41 गेंदों में किया ये कमाल

by Sachin Kumar
0 comment
AB de Villiers 41 Balls 100 Run Inning

AB de Villiers News : टॉस हारने के बाद इंग्लैंड जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. ओपनिंग करने आए रवि बोपारा कुछ खास नहीं कर पाए हैं और 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए.

AB de Villiers News : इंग्लैंड में दिग्गजों का कहर देखने को मिल रहा है, क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. इस सीजन के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच में भिड़त हुईं. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 46 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने कब्जे में ले लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट लक्ष्य प्राप्त कर लिया. साथ ही इस मैच के सबसे बड़े हीरो एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड को दिखा दिए दिन में तारे

टॉस हारने के बाद इंग्लैंड जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. ओपनिंग करने आए रवि बोपारा (Ravi Bopara) कुछ खास नहीं कर पाए हैं और 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. इसके बाद मोईन अली भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए,11 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद फिल मस्टर्ड और समित पटेल की जोड़ी ने 81 रन तक स्कोर पहुंचाने में मदद की. इंग्लैंड की इनिंग पटरी पर आई थी कि समित 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. मस्टर्ड ने 33 गेंदों सामना किया, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चल दिए.

41 गेंदों में खेली शतकीय पारी

इस मैच में इयान बेल भी सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए, जबकि टिम एम्ब्रोस 19 और लियाम प्लंकेट 13 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी की तरफ से वेन पार्नेल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट चटकाने का काम किया. दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछे करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली. कप्तान एबी डिविलियर्स ने तूफानी अंदाज में टीम को शुरुआत देने का काम किया और 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद भी डिविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी आगे भी जा रही और उन्होंने 41 गेंदों में ही अपना शतक जड़ दिया. उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हाशिम अमला ने नाबाद 29 बनाए और मैच में 10 विकेट रहते जीत हासिल कर ली. डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान 51 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND VS ENG : फिर बल्लेबाजी करने उतरे चोटिल ऋषभ पंत, ग्राउंड पर बजीं तालियां; दिखें इमोशनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?