AB De Villiers On Virat Kohli : विराट कोहली के खास दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से विराट और उनके बीच कुछ समय के लिए दूरियां आ गई थी.
AB De Villiers On Virat Kohli : विराट कोहली के खास दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से विराट और उनके बीच कुछ समय के लिए दूरियां आ गई थी. दरअसल, पिछले साल ही विराट दूसरी बार पिता बने थे. अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन बच्चे के जन्म से पहले ही इस बात का खुलासा डिविलियर्स ने कर दिया था जिस बात से विराट बेहद नाराज थे और उन्होंने कुछ महीनों तक डिविलियर्स से बात नहीं की थी.
इस बात का किया खुलासा
आपको बता दें कि मीडिया से बात करते हुए डिविलियर्स ने बताया कि इस घटना के बाद से विराट ने उनसे कई महीनों तक बात नहीं की थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह पिछले छह महीनों से मेरे संपर्क में है. भगवान का शुक्र है! क्योंकि कुछ समय पहले जब वे दूसरी बार पिता बने थे, तब मैं उनके पास थोड़ा बहुत आता था. इसलिए जब उन्होंने मुझसे फिर से बात करना शुरू किया, तो मुझे बहुत राहत मिली.
विराट को करना पड़ा था आलोचनाओं का सामना
गौरतलब है कि जब विराट कोहली पिछले साल निजी वजहों से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेले था. उनके इस कदम से लोग आहत हुए थे और उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी की गई थी. लेकिन उनके बचाव में डिविलियर्स ने कहा था कि कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. उनका यह बयान आग की तरह फैल गया और दोनों के रिश्तों में खट्टास आ गई थी.
ये भी पढ़ें..हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट
विराट के संन्यास पर भी की चर्चा
गौरतलब है कि इस दौरान डिविलियर्स ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आपको अपने दिल की सुननी चाहिए. उन्होंने अपनी गट फीलिंग को फॉलो किया. मुझे लगता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया.
IPL की जीत के बाद साथ दिखें
वहीं, IPL में RCB के जीत के बाद दोनों खिलाड़ी साथ में नजर आए थे. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. डिविलियर्स पहले इसी टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्होंने अब IPL से संन्यास ले लिया है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में बदला बाउंड्री लाइन कैच का नियम, क्या सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कैच हो जाएगा अवैध?