Flight Bomb Threat: लुफ्थांसा एयरलाइन के विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से भारत के हैदाराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचना था लेकिन शाम को 6 बजे उड़ान भरने के बाद प्लेन में बम होने की सूचना मिली.
Flight Bomb Threat: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर से भारत में हैदराबाद में आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद उस फ्लाइट को वापस लौटा दिया गया. लेकिन जब इस बारे में फ्रैंकफर्ट में जांच की गई तो इसमें कोई बम नहीं निकला. फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद इसमें बम होने की सूचना किसी के द्वारा दी गई थी. लेकिन बाद में जांच के दौरान ये मात्र एक अफवाह निकली. लेकिन भारत में हाल ही में हुए हैदराबाद प्लेन क्रैश के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. लिहाजा इसको वापस लौटा दिया गया.
लुफ्थांसा एयरलाइन का था विमान
गौर करने वाली बात है कि लुफ्थांसा एयरलाइन के विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से भारत के हैदाराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचना था लेकिन शाम को 6 बजे उड़ान भरने के बाद प्लेन में बम होने की सूचना मिली. खतरे को देखते हुए विमान को वापस बुलाया. जब इसको वापस बुलाने के कॉल किया गया उस वक्त ये बुल्गारियाई हवाई क्षेत्र में मौजूद था. इसके बाद इस प्लेन ने यू-टर्न लिया और टेकऑफ के लगभग 2 घंटे बाद फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर वापस लौट आया.
गुजरात प्लेन क्रैश के बाद बढ़ी सतर्कता
बता दें कि गुजरात के हैदराबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे में 241 यात्रियों की मौत के बाद सभा एयरलाइन कंपनियां सतर्क हो गई हैं. 13 जून को भी थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस फ्लाइट में भी बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें..इजरायल-ईरान तनाव हुआ खतरनाक, 224 नागरिकों की मौत, नेतन्याहू ने दी चेतावनी