Abhishek Sharma Video Viral : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी बीच उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Abhishek Sharma Video Viral : भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से कीवी चकित रह गए. उनकी बल्लेबाजी से मैदान पर हर कोई हैरान हो गया. उन्होंने 20 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, ओपनर डेवॉन कॉन्वे और तेज गेंदबाज जैकब डफी शर्मा का बल्ला देखकर मुस्करा रहे थे. ये वीडियो साल 2003 के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रिकी पोंटिंग के स्प्रिंग बैट की अफवाहों को तेज कर दिया.
रिकी पोंटिंग को लेकर भी फैली थी अफवाह
आपको बताते चलें कि विश्व कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के जड़े थे. पोटिंग की इस पारी ने पूरी दुनिया में मौजूद क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से जीता था. इस मैच के बाद खबर उछली कि पोटिंग के बल्ले में स्प्रिंग लगी हुई थी, जिसकी वजह से गेंद को बाउंड्री के पार आसानी से भेज रहे थे. सोशल मीडिया के बिना भी यह अफवाह उस समय इतनी तेज से फैल कि स्कूलों और गलियों में बच्चे आसानी से सच मान बैठे थे.
युवराज हैं सिर्फ अभिषेक से आगे
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने गुवाहाटी टी-20 मैच के बाद जिस तरह से अभिषेक शर्मा का बैट चेक किया, उसने कहीं न कहीं साल 2003 में आयोजित विश्व कप की याद दिला दी. अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने भारत को 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस दौरान अभिषेक ने 20 गेंदों में शानदार 68 रनों की पारी खेली. साथ ही उन्होंने 14 गेंदों में 50 मार दी थी और यह टी-20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. अब केवल युवराज सिंह ही अभिषेक शर्मा से आगे हैं. युवी ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक मार दिया था.
सूर्या का भी खूब जमा बल्ला
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गुवाहाटी टी-20 में नाबाद 57 रनों बनाए. सूर्या-अभिषेक की तूफानी बैटिंग के दम पर भारत ने 154 रनों का लक्ष्य केवल 10 ओवर में पूरा किया. अभिषेक शर्मा की तेज बल्लेबाजी कोई संयोग नहीं है बल्कि उन्होंने टी-20 में सबसे खतरनाक ओपनर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. पंजाब के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में सभी गेंदबाजों को दौड़ाया है. टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने 36 मैचों में 1267 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.39 और स्ट्राइक रेट 195.22 था.
यह भी पढ़ें- पिछले T20 विश्व कप के मुकाबले कितनी बदली पाक टीम? 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास ; देखें कैसी है टीम
News Source: Press Trust of India (PTI)
