T20 World Cup 2025 : टी-20 विश्व कप 2026 के शुरू होने से पहले एक नया विवाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रचार पोस्टर में आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान को फोटो नहीं लगाया है.
T20 World Cup 2025 : आगामी टी-20 विश्व कप की टिकटों की बिक्री के लिए जारी किए गए प्रचार पोस्टर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) नहीं होने की वजह से PCB अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से काफी नाराज हैं. PCB के एक सूत्र ने बताया कि इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाया, क्योंकि इस पोस्टर में सिर्फ पांच कप्तानों की ही तस्वीर हैं और इसमें सूर्यकुमार यादव (भारत), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) और दासुन शनाका (श्रीलंका) और शामिल हैं. वहीं, पोस्टर पर कप्तान आगा की तस्वीर नहीं होने की वजह से पीसीबी ने ICC के सामने ये सीधा मुद्दा उठाया है और वैश्विक टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व के महत्व पर जोर दिया है.
शीर्ष पांच टीमों में नहीं है स्थान
सूत्रों ने आगे कहा कि PCB से ICC का कहना है कि पिछले महीने पहले एशिया कप के दौरान भी हमें इसी तरह का सामना करना पड़ा था. उस दौरान प्रसारकों ने हमारे कप्तान की तस्वीर के बिना ही प्रचार शुरू कर दिया था और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पीसीबी की ACC से बात करने के बाद ऐसा बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने आगे कहा कि भले ही पाकिस्तान ICC टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पांच टीमों स्थान न हो, लेकिन उसका क्रिकेट का एक इतिहास रहा है और वह विश्व कप में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली टीम है. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि ICC प्रचार पोस्टर और अभियान में पाकिस्तानी कप्तान को जरूर शामिल करेगी.
100 रुपये से शुरू हुई टिकटों की कीमतें
ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि टिकट बिक्री का अब तक सफर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 के लिए हमारा नजरिया बिल्कुल स्पष्ट है कि हर प्रशंसक को विश्व स्तरीय क्रिकेट का स्टेडियम में अनुभव करने का मौका मिलना चाहिए, चाहे उसकी पृष्ठभूमि और वित्तीय स्थिति कुछ भी हो. संजोग गुप्ता ने कहा कि सिर्फ 100 रुपये और 1000 श्रीलंकाई रुपये से शुरू होने वाले टिकटों के साथ हम अपनी रणनीति के केंद्र में किफायतीपन को रख रहे हैं. 20 टीम और 55 मैच वाला ये टूर्नामेंट इतिहास का सबसे महत्वकांक्षी और समावेशी टी-20 विश्व कप साबित होगा.
यह भी पढ़ें- कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, ममता ने दिए जांच के आदेश; फिर मांगी माफी
