Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम का एलान हो गया और भारतीय टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. इस पर पूर्व स्पिनर ने चिंता जाहिर की है कि संजू सैमसन की पॉजिशन पर असर करेगा.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड का एलान कर दिया गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम में एंट्री के बाद उप कप्तान बनाने का फैसला किया गया है. इसको लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गिल की एंट्री से संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह पर असर पड़ सकता है और शायद वह एशिया कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी न बन पाए.
क्या गिल होंगे भविष्य के कप्तान?
वहीं, पूर्व स्पिनर यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि शुभमन गिल को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाना सिर्फ वर्तमान के टूर्नामेंट के लिए नहीं है, बल्कि भविष्य की कप्तानी को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है. अश्विन ने कहा कि यह भी हो सकता है कि सेलेक्टर्स ने गिल को भविष्य का कप्तान बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. दूसरी तरफ यह भी हो सकता है कि BCCI उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने को लेकर भी देख रहा हो. आपको मालूम हो कि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबर करके अपना लोहा मनवाने का काम किया था.
सच में होगा सैमसन की पॉजिशन पर असर
शुभमन गिल को उप कप्तान बनाए जाने वाले फैसले का सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन पर हो सकता है. अश्विन की मानें तो सबसे दुख वाली बात तो यह है कि जब गिल को उप कप्तान बनाने का फैसला लिया गया तो सैमसन की जगह खतरे में पड़ गई. अब इसका मतलब यह है कि सैमसन प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल पाएंगे और गिल ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे. यह बयान इसलिए भी अहम हैं क्योंकि वह शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में तीन शतक जड़ने का काम किया था. इसके बाद भी BCCI ने गिल को उपकप्तान बनाने का फैसला किया है, जिससे पता चलता है कि गिल को लंबे समय तक टीम में बनाकर रखना है और भविष्य में कप्तान भी बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- ‘लोकतंत्र पर सीधा हमला…’ PM-CM को हटाने वाले विधेयक का वामपंथी दलों ने किया विरोध
