Home खेल मेलबर्न रेनेगेड्स ने Aaron Finch की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, दो साल का हुआ करार

मेलबर्न रेनेगेड्स ने Aaron Finch की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, दो साल का हुआ करार

by Live Times
0 comment
Melbourne Renegades

Big Bash League : जोश ब्राउन ने पिछले बिग बैश लीग के प्लेऑफ्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे. ब्राउन ने 23 मुकाबलों में 27.13 की औसत से 624 रन बनाए हैं.

11 April, 2024

Big Bash League : मेलबर्न रेनेगेड्स ने आरोन फिंच (Aaron Finch) की जगह तूफानी बल्लेबाज जोश ब्राउन को टीम में शामिल किया है. जोश ब्राउन (Josh Brown) को टीम में शामिल किया गया है. जोश ब्राउन का मेलबर्न के साथ 2 साल कॉन्ट्रैक्ट किया है. आरोन फिंच के रिटायरमेंट होने के बाद टीम को एक घातक बल्लेबाज की तलाश थी, जो अब ब्राउन के रूप में विकल्प मिल गया है.

पिछले साल ब्राउन ने किया था शानदार प्रदर्शन

जोश ब्राउन ने पिछले बिग बैश लीग के प्लेऑफ्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके बाद काफी सुर्खियों में आ गए थे. ब्राउन ने 23 मुकाबलों में 27.13 की औसत से 624 रन बनाए हैं. लेकिन पिछले साल उन्होंने कई दमदार पारियां खेली थी. जिसमें से एक उन्होंने 140 रनों की पारी खेली थी, और 12 छक्के लगाए थे. जिसके कारण टीम फाइनल में पहुंच गई और ब्राउन में वहां भी 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. बीबीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अब मेलबर्न में शामिल किया गया है.

जोश में आक्रामकता के साथ ठहराव भी है

मेलबर्न रेनेगेड्स में जोश ब्राउन को टीम में शामिल करने के बाद जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा कि हम ब्राउन को टीम में शामिल कर काफी उत्साहित हैं और इस बार उनका मैदान पर जलवा भी दिखेगा. जोश के अंदर काफी आक्रमकता के साथ एक ठहराव भी है. ऐसा क्रिकेट उनके पिछले साल भी देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?