Women’s T20 World Cup 2024 : महिला टी-20 विश्व कप 2024 की शुरूआत अक्टूबर से होने वाली है. इसी बीच BCCI ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है और कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को सौंपी है.
27 August, 2024
Women’s T20 World Cup 2024 : ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम 3 से 20 अक्टूबर तक ICC टी-20 विश्व कप मैच खेलेगी. वहीं, टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा जहां टीम इंडिया इस खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. बता दें कि पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में कराया जाना था, लेकिन लगातार हो रहे हिंसक प्रर्दशन को देखते हुए महिला टी-20 विश्व कप UAE में शिफ्ट कर दिया गया.
क्या भारत के लिए चुनौती बनेगी ऑस्ट्रेलिया
UAE में आयोजित होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के 23 मुकाबले दुबई और शारजाह मैदान में खेले जाएंगे. वहीं, डिफेंडिंग टीम ऑस्ट्रेलिया चौथी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम करने की कोशिश होगी. पिछला टूर्नामेंट कंगारू टीम पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नेतृत्व में जीती थी. टीम इंडिया के लिए हमेशा की तरह सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया को हराने की रहेगी. वहीं, भारतीय महिला टीम इस खिताब को साल 2020 में एक बार अपने नाम कर पाई है.
6 अक्टूबर को भारत-पाक में होगी भिड़ंत
जिस ग्रुप में भारतीय टीम है उसमें ऑस्ट्रेलिया भी होगी. इसके अलावा समूह में पाकिस्तान और श्रीलंका भी होगी. जहां टीम इंडिया 6 अक्टूबर को पाकिस्तानी से टकराएगी. दोनों देशों के बीच मुकाबला काफी रोमांच भरा होगा, क्योंकि दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले में जोश भर देते हैं जहां क्रिकेट मैदान एक तरह से युद्ध का मैदान लगने लग जाता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला इसलिए अहम होता है कि क्योंकि भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चुनौती कंगारूओं की तरफ से ही मिलती है.
WC में टीम इंडिया
स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना मैदान पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालती हुई दिखेंगी. वह हमेशा की तरह टॉप ऑर्डर में मिडिल बल्लेबाज के रूप में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा भारतीय टीम पर नजर डालें तो वह इस प्रकार है… हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (WK), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (WK), पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और सजना सजीवन.
यह भी पढ़ें- खेल समाचार, Latest Sports News In Hindi, स्पोर्ट्स की ताज़ा ख़बरें
