Birmingham Celebration Video: टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है, लेकिन बर्मिंघम की इस एनर्जी और टीम के बीच के इस जबरदस्त बॉन्डिंग को देखकर लग रहा है कि अगला टेस्ट मुकाबला जबरदस्त होने वाला है.
Birmingham Celebration Video: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक खास वजह से शानदार जश्न मनाया. बुमराह, सिराज, पंत और जडेजा जैसे सितारों ने केक काटा, मस्ती की और खूब एन्जॉय किया. इस जश्न का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की पहली सालगिरह का जश्न
29 जून 2024 को भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसी जीत की पहली सालगिरह पर टीम इंडिया ने बर्मिंघम में जश्न मनाया.
बुमराह और सिराज ने काटा केक
BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक कमरे में इकट्ठा हुए. शुभमन गिल ने मजाक में अर्शदीप सिंह को केक काटने को कहा, फिर उन्होंने बुमराह की ओर इशारा करते हुए कहा, “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से कटवाओ.” इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने केक काटा और सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाया.
In Birmingham, bringing in one-year anniversary of #TeamIndia's T20 World Cup 🏆 Triumph!
— BCCI (@BCCI) June 29, 2025
Core memory 🥹 pic.twitter.com/FUUjbKdnHN
पंत-जडेजा की मस्ती
ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की मस्ती भी सुर्खियों में रही. पंत ने जडेजा को केक खिलाते हुए मजाक में कहा, “हैप्पी रिटायरमेंट!” इस पर जडेजा ने जवाब दिया, “सिर्फ टी20 फॉर्मेट से लिया है,” और सभी खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंस पड़े.
कुछ ऐसा था 2024 में भारत का प्रदर्शन
• फाइनल में विराट कोहली ने 76 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
• जसप्रीत बुमराह को 15 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला.
• अर्शदीप सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए थे.
• सूर्यकुमार यादव का मिलर का कैच भी फाइनल का टर्निंग पॉइंट रहा.
IND vs ENG 2nd Test का शेड्यूल
- स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तारीख: 2 जुलाई 2025, बुधवार
- समय: दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार), टॉस 3:00 बजे
- लाइव प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा और हॉटस्टार
यह भी पढ़ें: ‘अगर इंग्लैंड में हार गए…’ पूर्व मुख्य कोच ने किया शुभमन गिल का बचाव, टीम मैनेजमेंट से की खास मांग!