IRCTC New Rule : कृप्या ध्यान दें, ट्रेन बुकिंग के नियामों में नया बदलाव आया हैं. जी हां, अगर आप भारतीय रेल से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव हुआ है.
IRCTC New Rule : अगर आप भी भारतीय रेल से सफर करते हैं तो IRCTC के तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. अब से केवल वहीं, यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से ऑथेंटिकेटेड होगा. रेलवे इसकी मदद से तत्काल टिकट में लगातार हो रहे फर्जीवाड़े को रोकना के लिए कर रही है. इस बदलाव की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके दी है. वहीं, IRCTC के पोर्टल और ऐप पर भी नए नियम की जानकारी फ्लैश हो रही है.
क्यों लिया ये फैसला?
यहां पर आपको बता दें कि IRCTC की ओर से यह कदम फर्जी टिकट बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है. साथ ही यह बदलाव यात्रियों की पहचान की पुष्टि करने के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा असली और जरूरतमंद यात्रियों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: राहत के साथ आफत बना मॉनसून, उत्तर भारत में भारी बारिश अलर्ट जारी; पहाड़ों पर भी मचा हाहाकार

कैसे करें आधार ऑथेंटिकेशन ?
तत्काल टिक बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें. इसके बाद से My Account सेक्शन में जाएं और Authenticate User का विकल्प चुनें. इसके बाद से आधार नंबर फिल करें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें. इस बात का खास ध्यान रखें कि आधार में वहीं मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जो आपके पास हो. IRCTC का ये नियम भले ही यात्रियों के लिए थोड़ा परेशानी भरा है लेकिन लंबे समय से बुकिंग प्रक्रिया में हो रहे घोटालों से बचने के लिए और पारदर्शी को बनाएं रखने के लिए ये कदम जरूरी है.
तत्काल टिकट बुकिंग के पहले जान लें ये बातें
नए नियम के अनुसार तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट पहले तक एजेंट कोई टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली AC क्लास की और 11 बजे से खुलने वाली स्लीपर क्लास की बुकिंग पहले आधे घंटे केवल आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. एजेंटों को इसका मौका बाद में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ ईरानी धर्मगुरु ने जारी किया फतवा, दिया जवाब; इन बातों का भी किया जिक्र