Home Sports ‘अगर इंग्लैंड में हार गए…’ पूर्व मुख्य कोच ने किया शुभमन गिल का बचाव, टीम मैनेजमेंट से की खास मांग!

‘अगर इंग्लैंड में हार गए…’ पूर्व मुख्य कोच ने किया शुभमन गिल का बचाव, टीम मैनेजमेंट से की खास मांग!

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs ENG Test Series Shubhman Gill & Ravi Shastri

IND vs ENG Test Series : रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट वालों से सीरीज हारने के बाद भी टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो टीम काफी ऊंचाई पर जाएगी.

IND vs ENG Test Series : भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का समर्थन किया है. पूर्व कोच ने टीम मैनेजमेंट से मांग की है कि अगर भारतीय टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हार भी जाती है तो, शुभमन गिल को टीम की कप्तानी बरकरार रखी जानी चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरफ से संन्यास का एलान होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी है. हालांकि, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया है. क्रिकेट फैंस की दूसरे मैच पर निगाह टिकी है कि टीम इंडिया क्या कमाल करती है.

यह भी पढ़ें- ‘बुमराह कर सकते थे गुमराह इसलिए ही हमने…’, लीड्स टेस्ट पर इंग्लैंड के बल्लेबाज का बड़ा खुलासा

गिल को कप्तान बनाए रखने का किया आग्रह

रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट वालों से सीरीज हारने के बाद भी टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में रखने का आग्रह किया है. गिल बतौर कप्तान के रूप में शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया है. हालांकि, उनकी डेब्यू कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में हार का सामना किया है. दूसरी तरफ भारतीय टीम की हार के बाद शास्त्री ने गिल का समर्थन किया है और साथ ही आग्रह भी किया है कि उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम को दूसरी सीरीज खेलनी चाहिए. शास्त्री ने आगे कहा कि गिल एक परिपक्व खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है, टॉस जीतने में समझदारी दिखाता है यह कमाल की बात है.

यह भी पढ़ें- अंपायर से विवाद के बाद वेस्टइंडीज के हेड कोच पर गिरी गाज! पंगा लेना पड़ा भारी; ICC ने दी ये सजा

शुभमन में हैं महान खिलाड़ी के सारे गुण

पूर्व हेड कोच ने कहा कि टीम इंडिया की कमान कम से कम तीन सालों तक शुभमन गिल को संभालने देनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेनी जाने वाली सीरीज में हार या जीत मिले इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे बस यही लगता है कि टीम इंडिया की जिम्मेदारी तीन सालों तक उसके ही हाथों में रहनी चाहिए और फिर देखना की वह भारतीय टीम को कहां पर लेकर जाता है. इसके अलावा शास्त्री ने यह भी बताया कि गिल में महान खिलाड़ियों के सारे गुण कूट-कूट के भरे हैं. वह कप्तानी के साथ एक खिलाड़ी की जिम्मेदारी अच्छी तरह जानता है. शास्त्री ने कहा कि अगर गिल को दूसरी सीरीज के लिए जिम्मेदारी नहीं दी जाती है तो मैं काफी निराशा हो जाऊंगा. अगर गिल अपने अनुभव से सीखते हैं तो आने वाले समय में वह क्रिकेट की दुनिया में प्रतिष्ठ नाम हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, भारत और पाकिस्तान की टीमें लेंगी हिस्सा, कब होगा आगाज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00