Home Latest News & Updates IPL में लगी कैमरन ग्रीन की लोटरी! KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा; मिचेल स्टार्क का तोड़ा रिकॉर्ड

IPL में लगी कैमरन ग्रीन की लोटरी! KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा; मिचेल स्टार्क का तोड़ा रिकॉर्ड

by Sachin Kumar
0 comment
Cameron Green IPL 2026 Team

Cameron Green IPL 2026 Team: कैमरन ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने अपने साथी मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Cameron Green IPL 2026 Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के लिए मंगलवार से अबू धाबी में आयोजित मिनी नीलामी चल रही है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पर धन वर्षा हुई. ग्रीन को IPL खिताब की तीन बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ में खरीदा है. ग्रीन अब IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं जिन पर इतनी बड़ी बोली लगी है. साथ ही ग्रीन ने अपने ही साथी मिचेल स्टार्क का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

IPL के इतिहास में बिका सबसे महंगा खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने अपने साथी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टार्क को IPL 2024 की नीलामी में KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. मिनी नीलामी के दौरान कोलकाता और चेन्नई के बीच में जमकर बिल्डिंग वॉर हुआ, लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मार ली. आपको बताते चलें कि 26 वर्षीय कैमरन ग्रीन ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने 29 मैच खेले हैं जिसमें 707 रन जड़े हैं. उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी है. इसके अलावा ग्रीन ने आईपीएल में 16 विकेट झटके हैं. वहीं, चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 नहीं खेल पाए थे. हालांकि, वह अभी तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले हैं.

ऐसे हुई टीमों के बीच टक्कर

वहीं, कैमरन ग्रीन पर सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान बेस प्राइस 2 करोड़ लगाई. इसके बाद राजस्थान की एंट्री हुई और उसके बाद कोलकाता ने 2.8 करोड़ की बोली लगा दी. फिर देखते ही देखते उन पर बोली 8 करोड़ तक पहुंच गई, जहां पर केकेआर और राजस्थान के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. राजस्थान ने बोली बढ़ाकर खिलाड़ी की रकम 11.8 तक पहुंचा दी. वहीं, केकेआर ने बोली 12 करोड़ पहुंचा दी और राजस्थान इसको 13.6 करोड़ तक ले गई. वहीं, केकेआर यहां पर रुकने वाली नहीं थी और राजस्थान देखते ही देखते बोली से बाहर हो गई चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हो गई. टीम ने 13.8 करोड़ की बोली लगाकर एंट्री कर दी. अब मुकाबला केकेआर और सीएसके के बीच में होने लगा. फिर फाइनल ने कोलकाता ने 25.20 करोड़ में बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीद लिया.

यह भी पढ़ें- तीसरे टी-20 के बाद गिल और सूर्या को लेकर अभिषेक ने कही ये बात, फैंस में भरा जोश; जानें वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?