Chinnaswamy Stadium Security : आरसीबी ने इस साल आईपीएल 2025 में जीत हासिल की थी और उसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ मैनेजमेंट ने एक विक्ट्री परेड निकालने का फैसला किया था.
Chinnaswamy Stadium Security : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान 4 जून को भगदड़ मच गई थी और इस दौरान कई लोग घायल हो गए थे. उस घटना के बाद स्टेडियम में सुरक्षा के लिहाज से जांच की गई है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. न्यायमूर्ति जॉन माइकल कुन्हा (Justice John Michael Cunha) के नेतृत्व आयोग जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि स्टेडियम बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने में पूरी तरह से सफल नहीं है. वहीं, आयोग की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस साल के अंत में होने वाले महिला विश्व कप के मुकाबलों पर खतरे की घंटी लटक गई है. इसके अलावा BCCI की भी चिंता काफी बढ़ गई है.
रिपोर्ट आने के बाद BCCI की बढ़ी चिंता
चिन्नास्वामी में सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिह्न लगने के बाद BCCI की चिंता बढ़ गई है और अब दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार कर सकती है. मालूम हो कि आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी ने जीता था. इसके बाद इस जीत का जश्न मनाने के लिए आरसीबी के खिलाड़ियों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विक्ट्री परेड निकालने प्लान किया. इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई और यहां पर 11 फैंस की मौत हो गई थी. साथ ही कई लोग घायल भी हो गए थे.
क्या कहती है रिपोर्ट?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई घटना पर जिस आयोग ने जांच की उसने कहा कि ये बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सुरक्षित नहीं है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि स्टेडियम का डिजाइन और स्ट्रक्चर स्वाभाविक रूप से सामूहिक समारोह के लिए असुरक्षित है. आयोग ने यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित जारी रखने से सार्वजनिक सुरक्षा, शहरी गतिशीलता और इमरजेंसी सेवाओं के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. मालूम हो कि इस साल आईसीसी महिला विश्व कप खेल जाना है, जिसके शुरुआती और सेमीफाइनल मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. अब राज्य सरकार आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृत कर देता है तो इन मैचों पर काफी प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- क्या नीतीश को बगावती तेवर दिखा रहे हैं चिराग पासवान? अपने ही सरकार पर भड़के केंद्रीय मंत्री
