टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Gautam Gambhir to Oval curator: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में काफी बवाल देखने को मिला था. मैच तो खत्म हो गया लेकिन इस पर अब भी बवाल जारी है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई है. खबर है कि गौतम गंभीर ने ली फोर्टिस पर उंगली उठाते हुए कहा कि आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना चाहिए. बता दें कि ओवल में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा,. मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ कराने के लिए शानदार वापसी करने के दो दिन बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स जोश से लबरेज हैं.
सीतांशु कोटक ने दी पूरी जानकारी
टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि यह विवाद तब हुआ जब मेहमान टीम को “विकेट से 2.5 मीटर दूर” खड़े होने के लिए कहा गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएगी. कोटक ने मीडिया को बताया, “सच कहूं तो, ग्राउंड स्टाफ में से एक शख्स आए और बोला (कि हमें) विकेट से 2.5 मीटर दूर खड़े होकर रोप के बाहर जाकर विकेट देखना जरूरी है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. इसके लिए किसी शिकायत की जरूरत नहीं है.” कोटक ने कहा कि भारतीय टीम के सदस्यों ने स्पाइक्स नहीं पहने थे, इसलिए ग्राउंड को नुकसान नहीं पहुंच सकता था. उन्होंने कहा, “इस मैच से पहले, हमें लग रहा था कि क्यूरेटर के साथ काम करना आसान नहीं है. अधिकार जताना अच्छी बात है, लेकिन ज्यादा नहीं. हमने जॉगर्स पहने थे, स्पाइक्स नहीं, इसलिए कोई खतरा नहीं था.” बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से परेशान गंभीर क्यूरेटर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद कोटक को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा.
गंभीर ने कहा- कर दो रिपोर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, झगड़ा तब शुरू हुआ जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा, “मुझे इसकी रिपोर्ट करनी होगी,” और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने ही जवाब दिया, “आप जाकर जो भी रिपोर्ट करना चाहते हैं, रिपोर्ट करें.” इस पर कोटक ने हस्तक्षेप किया, अंग्रेज खिलाड़ी को एक अलग कोने में ले गए और कहा, “हम कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.” बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोएशेट जैसे अन्य भारतीय सहयोगी स्टाफ भी इस बहस को ध्यान से सुनते हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद इन दो दिग्गजों पर गिरेगी गाज! बड़े एक्शन की तैयारी में जुटा BCCI?
