Team India: आर अश्विन ने स्पष्ट कहा कि मैं वरुण चक्रवर्ती को भारत का बॉलर ऑफ द ईयर के रूप में चुनूंगा, क्योंकि मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की. साथ ही शुभमन गिल उस लिस्ट में शामिल नहीं है.
Team India: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने साल 2025 में प्रभावशाली खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अपने यूट्यूब चैनल ‘एश की बात’ पर बात करते हुए हुए अश्विन ने कहा कि इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह दूसरे युवा खिलाड़ी हैं. अश्विन की नजर में इस साल भारत के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा हैं.
बॉलर ऑफ द ईयर रहे चक्रवर्ती
आर अश्विन ने स्पष्ट कहा कि मैं वरुण चक्रवर्ती को भारत का बॉलर ऑफ द ईयर के रूप में चुनूंगा, क्योंकि मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की. वह एक बड़े मोस्ट वैलुएबल प्लेयर रहे हैं और भारतीय टीम ने जब भी उनका इस्तेमाल किया है वह एक प्रकार से एक्स फैक्टर के रूप में साबित हुए हैं. मैदान पर बल्लेबाजों को उन्हें पढ़ना काफी मुश्किल रहा है और वक्त रहने पर टीम को विकेट लेकर दिए हैं. साथ ही टी-20 विश्व कप 2026 में उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है और वह सही मायनों में फुल टाइम टी-20 के गेंदबाज हैं.
ऐसा रहा सफर उनका सफर
वहीं, वरुण चक्रवर्ती के करियर पर बात करते हुए आर अश्विन ने कहा कि वह एक समय टीम से बाहर हो गए थे और उसके बाद उन्होंने दोबारा तैयार किया. अब वह टी-20 की रैंकिंग में टॉप हैं. अश्विन ने उनकी अनोखी यात्रा को याद करते हुए कहा कि क्रिकेट उनका पहला पेशा नहीं था. वह पहले आर्टिटेक्ट थे और उसके बाद मिस्ट्री स्पिन शुरू की, नेट बॉलिंग का मौका मांगा और फिर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि साल 2025 में वरुण ने 4 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट और 20 टी-20 मुकाबलों में 36 विकेट लेकर भारतीय टीम को एहसाल दिलाने का काम किया कि वह सबसे भरोसेमंद गेंदबाज किया.
अभिषेक का कमाल का प्रदर्शन
अश्विन ने अभिषेक शर्मा को भारत का नेक्स्ट-जेनरेशन एक्स-फैक्टर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ अभिषेक शर्मा का आना नहीं है, बल्कि आने वाले समय में टीम इंडिया को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे साल 2025 में सबसे मजबूत बल्लेबाज के रूप में अपना चयन करना हो तो मैं अभिषेक शर्मा को सबसे ऊपर रखूंगा. बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 2025 में 21 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 859 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.46 और औसत 42.95 रहा, जिसमें करीब एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- ‘दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए…’ ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज के बीच क्रिकेट पंडितों पर अश्विन ने साधा निशाना
