Cricket: क्रिकेट का ओलंपिक के साथ पुराना नाता रहा है. 1896 के पहले आधुनिक ओलंपिक में एथेंस में क्रिकेट को मेडल स्पर्धा के रूप में शामिल करने की योजना थी.
Cricket: क्रिकेट को चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. क्रिकेट को अब ओलंपिक में एक खेल के रूप में शामिल कर लिया गया है. ये दूसरी बार है जब क्रिकेट ओलंपिक्स का हिस्सा होगी. क्रिकेट टी-20 फॉर्मैट में लॉस एंजल्स में 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक्स का हिस्सा होगी. आखिरी बार साल 1900 में क्रिकेट ओलंपिक्स में खेली गई थी. लेकिन उस समय इसकी कम लोकप्रियता के चलते इसको ओलंपिक्स का हिस्सा आगे नहीं बनाया गया. विश्व ओलंपिक दिवस पर आईसीसी चैयरमैन जय शाह ने इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.
क्या रहा है क्रिकेट का ओलंपिक्स में इतिहास?
क्रिकेट का ओलंपिक के साथ पुराना नाता रहा है. 1896 के पहले आधुनिक ओलंपिक में एथेंस में क्रिकेट को मेडल स्पर्धा के रूप में शामिल करने की योजना थी, लेकिन पर्याप्त प्रविष्टियों के अभाव में इसे रद्द कर दिया गया. 1900 के पेरिस ओलंपिक में चार टीमें ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने हिस्सा लिया, लेकिन केवल एक मैच ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच खेला गया. ग्रेट ब्रिटेन ने दो दिवसीय इस मैच में जीत हासिल की. उस समय खिलाड़ियों को यह भी नहीं पता था कि यह ओलंपिक इवेंट है। 1912 में इसे retrospectivize रूप से ओलंपिक स्पर्धा का दर्जा मिला. 1904 के खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की योजना थी, लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद एक सदी तक क्रिकेट को ओलंपिक में जगह नहीं मिली.
BCCI और जय शाह ने क्या कहा?
अब एक बार फिर क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल किया जा रहा है. इसको लेकर हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी गई. BCCI के पोस्ट में लिखा गया, ‘क्रिकेट ओलंपिक आंदोलन में शामिल हो गया है, ये हमारे प्रिय खेल के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है!’
इसके अलावा आईसीसी चैयरमैन जय शाह ने एक पोस्ट में लिखा, ‘क्रिकेट ने हमेशा हमें एकजुट किया है और अब यह ओलंपिक आंदोलन का हिस्सा है! इस ओलंपिक दिवस पर, आइए प्रेरणा, जुड़ाव और उत्थान के लिए खेल की शक्ति का जश्न मनाएं। अपने +1 को टहलने, दौड़ने या क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित करें और एक मजबूत, स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाएं। आइए हम सब मिलकर ओलंपिक खेलों को घर लाने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ते रहें!’
ये भी पढ़ें..Ind Vs Eng: जसप्रीत बुमराह का लीड्स में धमाका, 5 विकेट लेकर आलोचकों को दिया करारा जवाब