CSK Vs RCB: आईपीएल के इतिहास में अबतक दोनों टीमें 35 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं जिसमें CSK का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
CSK Vs RCB: आईपीएल 2025 में आज का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में इस सीजन जमीन-आसमान का अंतर है. एक तरफ RCB की टीम है जिसने कमाल का प्रदर्शन किया है वहीं CSK के लिए ये आईपीएल सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. हालांकि ये मुकाबला बैंगलुरू की टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वह प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन चेन्नई की इस सीजन में उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. चेन्नई की टीम एलिमिनेट हो गई है.
पॉइंट्स टेबल में क्या है दोनों टीमों का हाल
आपको बता दें कि 10 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करके बैंगलुरू की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि चेन्नई की टीम ने 10 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में चेन्नई के लिए इस मुकाबले में जीत या हार उतना महत्व नहीं रखेगी लेकिन बैंगलुरू के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें..कौन हैं जैस्मिन वालिया? जिनका हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ता है नाम; एक फैन ने कर दिया बड़ा दावा
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड ?
आईपीएल के इतिहास में अबतक दोनों टीमें 35 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं जिसमें CSK का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि RCB को सिर्फ 12 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. इसके अलावा एक मुकाबला किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा था. बात करें चिन्नास्वामी स्टेडियम की तो यहां पर दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं जहां दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं. जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला था.
मैच का वेन्यू, टाइमिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ?
कहां खेला जाएगा मुकाबला- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू
कब शुरु होगा मुकाबला- भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे, 3 मई 2025
कहां देख सकते हैं लाइव- JioHotstar, Star Sports Network
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
CSK की संभावित प्लेइंग-11
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज
RCB की संभावित प्लेइंग-11
फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें..पहलगाम हमले के बाद BCCI की कार्रवाई, पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने की संभावना