Housefull 5: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 5 इस साल गर्मियों की छुट्टियों में दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने आ रही है, लेकिन इस बार सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि इसका भव्य बजट भी सुर्खियों में है.
Housefull 5: 6 जून 2025 को रिलीज हो रही यह फिल्म न सिर्फ हंसी का धमाका करेगी, बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी है. लगभग 375 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में 18 बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे, जो इसे एक मल्टीस्टार ब्लॉकबस्टर का दर्जा दे रहे हैं.
375 करोड़ के बजट से बनी ‘हाउसफुल 5’, 18 सितारों की है भारी-भरकम टीम
हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2010 में हुई थी, जहां पहली फिल्म का बजट मात्र 30 करोड़ रुपये था. इसके बाद आईं हाउसफुल 2 (2012) करीब 60-65 करोड़, हाउसफुल 3 (2016) लगभग 90 करोड़ और हाउसफुल 4 (2019) 75 करोड़ रुपये में बनी थीं. लेकिन अब पांचवां भाग हाउसफुल 5 ने सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 375 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ इतिहास रच दिया है.

इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी लगाया गया है. फिल्म की कहानी एक क्रूज़ शिप पर आधारित है, जहां हंसी के साथ रहस्य भी गहराते जाते हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं तरुण मनसुखानी, और कहानी में दो पुलिस अफसर – संजय दत्त और जैकी श्रॉफ – इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते नजर आएंगे.
Read More: Pakistani Actors Insta Banned : हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी एक्टर के Instagram अकांउट हुआ बंद
स्टारकास्ट में पुराने चेहरे भी, नए नाम भी शामिल
फिल्म में जहां पहले के सितारे वापसी कर रहे हैं, वहीं कई नए चेहरे भी पहली बार इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं. कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं –
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, शर्यस तलपड़े, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह और अन्य.
इस भारी-भरकम स्टारकास्ट के साथ हाउसफुल 5 एक मेगा एंटरटेनमेंट पैकेज बन चुकी है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने का दम रखती है.
बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या रह जाएगी कॉमेडी तक सीमित?
2025 के पहले चार महीनों में अक्षय कुमार की दो फिल्में स्काय फोर्स और केसरी चैप्टर 2 – रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत रही हैं और अपनी लागत नहीं निकाल सकीं. अब हाउसफुल 5 से उम्मीदें दोगुनी हैं – न सिर्फ हंसी के लिए, बल्कि मेकर्स के लिए मुनाफा कमाने के लिए भी. अब देखना यह होगा कि क्या 375 करोड़ का यह बड़ा दांव हिट होता है, या फिर यह फिल्म सिर्फ कॉमेडी के नाम पर रह जाएगी.
य़ह भी पढ़ें: Bollywood Update: 17 साल बाद परदे पर लौट रही है ‘खिलाड़ी-नवाब’ की जोड़ी, एक बार फिर मचेगा धमाल!