Mitchell Starc News : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष होने की वजह से IPL 2025 को कुछ दिनों के लिए अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया था. इसी बीच उन खिलाड़ियों पर संशय बन गया है जो इस दौरान अपने देश लौट गए थे.
Mitchell Starc News : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं और उन्होंने बीते मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स एक समय टॉप-2 में जगह बना रखी थी. फिलहाल बीते एक-दो मुकाबले में हार के बाद टीम प्वाइंट टेवल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. इसी बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वापस नहीं लौटने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का प्ले ऑफ में जाने से पहले बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि मिचेल स्टार्क ने अपनी फ्रेंचाइजी को कहा है कि वह धर्मशाला वाले मैच के एक हफ्ते के बाद टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद 17 मई को लीग एक बार से शुरू होने वाली है. लेकिन अब मिचेल स्टार्क फिर से शुरू होने वाली लीग का हिस्सा नहीं होंगे. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 11 मुकाबलों में 26.14 की औसत से 14 विकेट चटकाने का काम किया है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर बहुमत कमी महसूस होगी. वहीं, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने उस रात का पल साझा किया है जिस दौरान हवाई हमले के सायरन बजने की वजह से धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- WTC 2025 की प्राइज मनी का ICC ने किया एलान, भारत को मिलेंगे करोड़ों; जानें फिसड्डी पाक को कितना मिलेगा
संघर्ष के दौरान बताई स्टेडियम की स्थिति
एलिसा ने एक पॉडकास्ट में कहा कि बिजली के कुछ टावर की बत्ती गुल हो गई और हम सिर्फ इंतजार करते रह गए. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सीट से कुछ देर बैठे किसी शख्स से सुना कि स्टेडियम की लाइट चली गई है और अब मैच को रद्द करना पड़ेगा. इसी बीच बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस लीग में दोबारा वापस कर पाएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी बल्लेबाज की तरफ से नहीं की गई है. दूसरी तरफ ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण में ही मैचों के लिए शामिल होंगे और उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भारत नहीं लौटने का फैसला करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्ककी जगह मुस्तिफिजुर रहमान से करार किया है.
यह भी पढ़ें- Zelina Vega ने किया अपने ड्रीम मैच का खुलासा, रेसलर ने बताया वह किसका चाहती हैं सामना
