Home Lifestyle आंखों से हटाना है चश्में का पहरा तो इस चीजों का रोजाना सेवन है फायदेमंद: कम होने लगेगा चश्मे का नंबर

आंखों से हटाना है चश्में का पहरा तो इस चीजों का रोजाना सेवन है फायदेमंद: कम होने लगेगा चश्मे का नंबर

by Live Times
0 comment
Healthy Foods That Naturally Reduce Eye Prescription Numbers

आज कल के समय में पोषक तत्वों की कमी और ज्यादा लंबे समय तक स्क्रीन पर समय बीताने की वजह से आपकी आंखों पर चश्मा लग जाता है. आज हम आपके लिए आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए किन चीजों को खाना चाहिए उसकी लिस्ट लेकर आए हैं.

Eye Sight Improve: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, पोषक तत्वों की कमी और ज्यादा लंबे समय तक स्क्रीन पर समय बीताने की वजह से आपकी आंखों पर गेहरा असर देखने को मिलता है. कई लोगों को तो मोटे-मोटे चश्मे लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने आंखों रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने डाइट में इन चीजों को जरूर एड करें. ये आपके आंखों के साथ आपके शरीर के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

गाजर

Natural Foods to Improve Vision: carrot

गाजर में विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है जो आंखों की रोशनी को तेज करने में मदद करती है. गाजर का रोजाना सेवन आपके आंखों के साथ आपके शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है.

खट्टे फल और बेरीज

Natural Foods to Improve Vision: Citrus fruits and berries

वहीं, खट्टे फल और बेरीज भी आपके आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करते हैं. संतरे, अंगूर और नींबू जैसे खट्टे फलों में विटामिन सी से भरपूर होते हैं. इसमें ऐसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो बढ़ती उम्र में आने वाले समस्याओं से रोकने में मदद करता है.

अंडे

Natural Foods to Improve Vision: Eggs

अंडे में भी ल्यूटिन और जेक्सैंथिन के साथ विटामिन ए और जिंक जैसे भरपूर तत्व होते हैं जो आपकी आंखों की सेहत के लिए बेहद जरूरी होती हैं.

यह भी पढ़ें:Traditional Chutney Recipes : खाने के स्वाद को दोगुना करेंगी ये चटनियां, पराठे हो या दाल हर किसी के साथ जमेगा टेस्ट

पालक

Natural Foods to Improve Vision: spinach

इन सब के अलावा पालक में भी ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो आंखों के सेल्स को नुकसान से बचाते हैं और रोशनी बनाए रखने में मदद करते हैं. पालक सिर्फ आंखों के लिए ही नहीं बल्कि आपके पूरे बॉडी के लिए फायदेमंद होते हैं.

शकरकंद

Natural Foods to Improve Vision: Sweet potatoes

शकरकंद बीटा-कैरोटीन का अच्छा स्रोत है, जो आंखों को एजिंग से जुड़ी परेशानियों से बचाता है और उन्हें सेहतमंद रखने में मदद करता है.

टमाटर

Natural Foods to Improve Vision: Tomato

टमाटर में लाइकोपीन और विटामिन-सी की भरपूर में होता है, जो आंखों की सेहत और रोशनाी को बनाए रखने में आंखों से जुड़ी समस्याओं से लड़ने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Different Types Of Sweets In World: आपके मुंह में भी आएगा पानी, जब ये डेजर्ट होंगे सामने; दुनियाभर में हैं मशहूर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?