इंग्लैंड की टीम के बॉलिंग कन्सलटेंट टिम साउथी ने मीडिया को बताया कि क्यों टॉस जीतने का बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
India Vs England: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की टॉस जीतने के बाद मेजबान ने गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के द्वारा बैटिंग के लिए पहले भारतीय टीम को बुलाने के फैसले ने सभी को चौंका दिया. क्रिकेट के दिग्गजों को भी ये बेन स्टोक्स का ये फैसला हैरानी भरा रहा. हालांकि, अब इंग्लैंड की टीम के बॉलिंग कन्सलटेंट टिम साउथी ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव किया है. इंग्लैंड के फास्ट बॉलिंग सलाहकार टिम साउथी ने हेडिंग्ले की सूखी पिच पर कप्तान बेन स्टोक्स के पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि शुरुआती सत्र में पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल होगी, लेकिन युवा और प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें निराश कर दिया.पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का इंग्लैंड का फैसला उल्टा पड़ गया, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) और यशस्वी जायसवाल (101) ने सूखी पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को शुक्रवार को पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाने में मदद की. इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के फैसले की पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने कहा कि उन्हें इस कदम में कोई तर्क नहीं लगा
क्या बोले टिम साउथी?
टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद मीडिया को टिम साउथी ने बताया, “इंग्लैंड के पहले बॉलिंग करने का फैसला पिच के बॉलिंग फ्रेंडली अनुमान के तहत लिया गया था. इस फैसले के पीछे यही सोच थी. आप सतह को देखते हैं और जो आपको लगता है कि आपको सबसे अच्छा मौका देगा, उसके आधार पर निर्णय लेते हैं. हर बार आप सही नहीं होते लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए.” हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने परिस्थितियों से निपटने और इंग्लैंड के फैसले को गलत साबित करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को पूरा श्रेय दिया.
भारतीय बल्लेबाजों को सराहा
टिम साउथी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने काफी अच्छी बैटिंग की. उन्होंने भले ही बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला हो, लेकिन वे निश्चित रूप से प्रतिभाशाली हैं. इंग्लैंड के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को मेहमान टीम ने कड़ी चुनौती दी, कप्तान स्टोक्स को छोड़कर जिन्होंने अपने 16 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टोक्स शानदार फॉर्म में है, और मैंने उसे पहले से ज्यादा अच्छी बॉलिंग करते हुए देखा है. वह उत्सुक था, खतरनाक था और जब हमें जरूरत थी, तब उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया.”
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG : पहले ही दिन गिल-जायसवाल का कमाल, इंग्लैंड की धरती पर भरी हुंकार; खेली शतकीय पारी