IND Vs ENG First Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही पहले दिन भारत ने अपना दम दिखा दिया है.
IND Vs ENG First Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही पहले ही दिन भारत ने अपना दम दिखा दिया है. टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है. इसमें पहला नाम कप्तान शुभमन गिल का है और दूसरा यशस्वी जायसवाल का. दोनों के बल्ले ने पहले ही दिन कमाल कर दिखाया है. शुभमन की बतौर कप्तान ये पहली टेस्ट पारी थी जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया है. वो बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, सुनील गावस्कर और विजय हजारे ने ये इतिहास रचा था.
जायसवाल ने भी दिखाया कमाल
वहीं, गिल के बाद यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी मील का पत्थर साबित हुई. इंग्लैंड ने 25वें और 26वें ओवर में दो विकेट लेकर पहले सेशन का सकारात्मक अंत किया था. वहीं, दूसरे सेशन के दौरान भारत ने मेजबान टीम को बिल्कुल मौका नहीं दिया. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 215 बनाए थे. जायसवाल और गिल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई.
यह भी पढ़ें: ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान
टॉस के बाद टीम में छाई उदासी
मुकाबले की शुरुआत अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स के टॉस जीतने से हुई, जिसके बाद से भारतीय टीम में उदासी छा गई. कप्तान शुभमन गिल उदास नजर आए क्योंकि वह टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे. ऐसे इसलिए क्योंकि यहां खेले गए आखिरी 6 टेस्ट मैचों के इतिहास को देखते हुए जिस टीम ने पहले गेंदबाजी की, वो जीती है. वहीं पिछले 4 बार चौथी पारी में बड़े टारगेट भी सफल हुए हैं. हालांकि, इस दौरान भारत की टीम ने सभी समीकरणों को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली है.
शतक के बाद यशस्वी का बयान
शतक के बाद से यशस्वी जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबने अच्छा खेला. यहां की गर्मी का मजा लिया. हाल में हुए प्रैक्टिस मैचों और सेशन्स से काफी मदद मिली है. मेरी कोशिश थी कि अगर ढीली गेंद मिले तो उस पर रन बनाऊं. गिल ने बहुत शांत और समझदारी के साथ में बैटिंग की. मैं खुद पर भरोसा रखता हूं और हमेशा अच्छा करने की चाह रखता हूं.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का आज से आगाज, साई सुदर्शन के डेब्यू पर सबकी नजर; 8 साल बाद करुण नायर की वापसी