Home Sports टीम इंडिया को फतह करना है ‘एजबेस्टन का किला’ तो माननी ही होगी अजहरुद्दीन की सलाह

टीम इंडिया को फतह करना है ‘एजबेस्टन का किला’ तो माननी ही होगी अजहरुद्दीन की सलाह

by Vikas Kumar
0 comment
Mohammad Azharuddin

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट से पहले अहम सलाह दी है. अजहरुद्दीन ने भारत के बॉलिंग अटैक पर बयान दिया है.

Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लेकर भी एक अहम सलाह दी है. न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में अजहरुद्दीन ने कहा, “भारत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है, उसे कुलदीप को खिलाना चाहिए. भारत को अपने गेंदबाजी आक्रमण में और अधिक अनुभव जोड़ने और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बोझ कम करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पर दांव खेलना चाहिए. लीड्स में पहले टेस्ट में, जिसे भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया था, मेहमान टीम विकेट के लिए बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर थी.”

‘अनुभवी गेंदबाजो की है जरुरत’

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “टीम इंडिया बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर हैं. यह आसान नहीं है क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाजों की आवश्यकता है, और उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए.” बता दें कि भारत 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करेगा, और पिच, जो सूखी होने की उम्मीद है, कुलदीप को कुछ सहायता प्रदान कर सकती है.

लीड्स में कैसी रही टीम की परफॉर्मेंस?

भारत ने लीड्स टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए. केएल राहुल और पंत के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए, लेकिन दोनों ही पारियों में मध्यक्रम और अंतिम क्रम के बल्लेबाजों के विफल होने के कारण मेहमान टीम मजबूत स्कोर या लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. अजहरुद्दीन ने टीम बैलेंस को सही रखने की बात कही, ताकि टीम को लीड्स की हार से बाहर निकाला जा सके. उन्होंने कहा, “हम बल्लेबाजी के विफल होने के कारण हारे, लेकिन अब उन्हें सही खिलाड़ियों को चुनना होगा और गेंदबाजी भी सही होनी चाहिए.” 62 वर्षीय अजहरुद्दीन ने नए टेस्ट कप्तान गिल का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें अपनी योग्यता साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच है, आप कप्तानी के बारे में बात नहीं कर सकते. कप्तानी के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. हमें उन्हें उचित मौका देना चाहिए और उन्होंने अभी-अभी कार्यभार संभाला है इसलिए, आपको उन्हें काफी समय और समर्थन देना चाहिए. हम सिर्फ शिकायत नहीं कर सकते और खिलाड़ियों की आलोचना नहीं कर सकते.” अजहरुद्दीन ने भारत को बतौर कप्तान 47 टेस्ट मैचों में 14 जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- ‘अगर इंग्लैंड में हार गए…’ पूर्व मुख्य कोच ने किया शुभमन गिल का बचाव, टीम मैनेजमेंट से की खास मांग!

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00