Home National राहत के साथ ही आफत भी लाई बारिश, पूरे देश में समय से पहले पहुंचा मॉनसून, कई राज्यों में अलर्ट

राहत के साथ ही आफत भी लाई बारिश, पूरे देश में समय से पहले पहुंचा मॉनसून, कई राज्यों में अलर्ट

by Vikas Kumar
0 comment

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में जहां बारिश से राहत मिली है तो वहीं कई राज्यों में ये आफत बनकर उभरी है.

Monsoon in Entire Country: पूरे देश में मॉनसूनी बारिश देखने को मिल रही है. मॉनसून ने सामान्य से लगभग एक सप्ताह पहले पूरे देश में दस्तक दी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और अन्य उत्तरी राज्यों में बारिश हुई, कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ और नदियां उफान पर आ गईं. कई इलाके ऐसे भी हैं जहां लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मॉनसूनी बारिश ने जहां गर्मी और उमस के टॉर्चर की विदाई कर दी है वहीं कई जगहों पर इसका कहर भी लोगों की जान ले रहा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उत्तराखंड में बादल फटने से 2 लोगों की मौत का समाचार है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह बादल फटने से दो निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई और सात लापता हो गए. भारी बारिश के बावजूद मौसम विभाग की भविष्यवाणी लोगों के लिए चिंता का सबब बनकर उभरी है. IMD ने कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आलम ये है कि चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए रोकने का फैसला किया गया है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर

पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है, जहां 20 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. उत्तराखंड में, अधिकारियों ने कहा कि बादल फटने से हुए भूस्खलन ने उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल के निर्माण में लगे श्रमिकों के आश्रयों को नष्ट कर दिया. जब भूस्खलन हुआ, तब शिविर स्थल पर 29 मजदूर थे, जिससे राजमार्ग का लगभग 10 मीटर हिस्सा बह गया. पुलिस ने कहा कि भूस्खलन वाले स्थान से लगभग 18 किलोमीटर दूर तिलाड़ी शहीद स्मारक के पास यमुना नदी के तट से दो लापता मजदूरों के शव बरामद किए गए

अन्य राज्यों में क्या है हाल?

पंजाब के अन्य स्थानों के अलावा, फिरोजपुर, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और रूपनगर में बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि अगले सात दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा कि आईएमडी ने रविवार को ‘रेड’ अलर्ट जारी किया, जिसमें 1 जुलाई तक झारखंड के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई. आईएमडी अधिकारी ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में रविवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और 2 जुलाई की सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है. केरल में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में भारी बारिश से डूबा स्कूल, छात्रों ने छत पर शरण लेकर गुजारी रात, रस्सी के सहारे बचाए गए…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00