Home Top News ‘शुभमन ब्रिगेड’ का साथ देने जल्द इंग्लैंड रवाना होंगे कोच गौतम गंभीर, मां की हेल्थ पर आया अपडेट

‘शुभमन ब्रिगेड’ का साथ देने जल्द इंग्लैंड रवाना होंगे कोच गौतम गंभीर, मां की हेल्थ पर आया अपडेट

by Vikas Kumar
0 comment
Coach Gautam Gambhir to Join Team India in England to Back the 'Shubman Brigade'

मां की तबीयत बिगड़ने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड से भारत लौट आए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जल्द ही गंभीर टीम इंडिया से जुड़ेंगे.

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार, 17 जून 2025 से लीड्स में टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे. गौतम गंभीर की मां को आए हार्ट अटैक के बाद हेड कोच ने इंग्लैंड से भारत की फ्लाइट पकड़ी थी. हालांकि, पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद गौतम गंभीर काफी दिनों बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे लेकिन अब इसको लेकर नया अपडेट सामने आ गया है. 20 जून से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाना है और ऐसे में टीम के प्लेयर्स में हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ने से जाहिर तौर पर कॉन्फिडेंस आएगा. गौतम गंभीर की मां की तबीतय बिगड़ने के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने गौतम गंभीर को स्पीडी रिकवरी वाले कई पोस्टों में टैग किया था.

तबीयत पर अब क्या है अपडेट?

गौतम गंभीर की मां को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “उनकी मां अब ठीक हैं. गौतम कल रवाना होंगे और उसी दिन टीम से जुड़ेंगे.” गंभीर की गैरमौजूदगी में असिस्टेंट कोच Ryan ten Doeschate, बैटिंग कोच Sitanshu Kotak और बॉलिंग कोच Morne Morkel टीम की तैयारियों पर नजर रखे हुए थे. इन तीनों ही कोचों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ काफी पसीना बहाया और उन्हें इंग्लैंड की कंडिशन्स के लिए बेहतरी के साथ तैयार किया. शुभमग गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 2007 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीत की तलाश में जुटी है.

क्या बोले क्रिकेट के दिग्गज?

क्रिकेट के कई दिग्गजों ने इस सीरीज के काफी रोमांचक होने की बात कही है. हालांकि, उन्होंने कंडिशन्स के लिहाज से इंग्लैंड को फेवरेट बताया है लेकिन ये भी कहा कि भारतीय टीम किसी भी मौके पर अपना दमखम दिखाने का माद्दा रखती है. दिग्गजों ने कहा कि इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी. अहम ये है कि इससे पहले बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी टीम इंडिया के प्लेयर्स को कंडिशन्स के अकॉर्डिंग खेलने की सलाह दे चुके हैं. टीम इंडिया में अगर कुछ नामों को छोड़ दें तो इंग्लैंड के अंगेस्ट मैनेजमेंट ने यंगस्टर्स पर भरोसा जताया है. दोनों ही टीमें बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट में काफी साउंड नजर आ रही हैं. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया की टेस्ट की WTC साइकिल भी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : AB De Villiers ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस बात पर हुए थे नाराज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?