इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा कि रोहित शर्मा से ज्यादा इंग्लैंड की जमीन पर विराट कोहली को ज्यादा याद किया जाएगा.
Geoffrey Boycott on Virat Kohli: क्या इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिस किया जाएगा? क्या टीम को दोनों ही प्लेयर्स की गैरमौजूदगी ड्रेसिंग रूम में खलेगी? ये कुछ सवाल हैं जो लगातार उठ रहे हैं. इन सवालों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट ने एक बड़ा बयान दिया है. ज्योफ्री बॉयकॉट ने डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में विराट कोहली का जिक्र किया. ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा से ज्यादा विराट कोहली की कमी खलेगी और दोनों के हाल ही में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने से शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं को नुकसान होगा.
क्या बोले ज्योफ्री बॉयकॉट?
ज्योफ्री बॉयकॉट ने कॉलम में लिखा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने से भारत के इंग्लैंड को हराने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा. कोहली के रूप में टीम इंडिया को सबसे बड़ा नुकसान होने वाला है, क्योंकि वे तीनों फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. भारत द्वारा इतना ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाना और इतना कम आराम, इससे दिमाग पर असर पड़ता है और दिमाग थक जाता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितना टैलेंट या एक्सपीरियंस है. अगर आप मेंटली फ्रेश फील नहीं करते और न्यू चैलेंजेस के लिए प्रीपेयर नहीं हैं तो यह काफी थका देता है. रोहित शर्मा एक शानदार बैट्समैन थे. रोहित भले ही अपने पीक में एक स्ट्रोक प्लेयर रहे हों लेकिन उन्हें नंबर तीन यानी कि विराट कोहली जितना मिस नहीं किया जाएगा क्योंक उनके टेस्ट रिकॉर्ड असाधारण होने के बजाय अच्छा था. बीते कई सालों में रोहित की बैटिंग फॉर्म उतनी ठीक नहीं रही. रोहित कभी भी कोहली की तरह एक स्वाभाविक एथलीट नहीं थे और उन्हें पता है कि इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि नई गेंद ज्यादा घूमती है.”
शुभमन गिल पहली बार करेंगे टेस्ट कप्तानी
रोहित और विराट की रिटायरमेंट के BCCI ने शुभमन गिल को टेस्ट की कमान सौंपी है. जहां भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी तो वहीं मेजबान इंग्लैंड की टीम पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे को हराकर इस सीरीज में आ रही है. बॉयकॉट ने बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम से अपनी बल्लेबाजी की बैजबॉल शैली को संयमित करने का आग्रह किया है, क्योंकि जीत मनोरंजन से ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Air India में ऑल इज नॉट वेल! अब टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से रद्द हुईं 3 इंटरनेशनल फ्लाइट्स