T20 World Cup 2024 : 2 जून से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पहला बड़ा मैच है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है. यह मुकाबला होगा भारत-पाकिस्तान के बीच जिसके लिए दोनों टीमें न्यूयॉर्क में पहुंच गई हैं.
08 April, 2024
T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब इस मैच को शुरू होने के लिए एक दिन बचा है. वहीं नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूयॉर्क में पहले से ही ढेरा डाली हुई है और बाबर की कप्तानी में पाक टीम अभी पहुंच गई है.
पिछले मुकाबले में पाकिस्तान की हुई हार
भारत और पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले (5 जून, 2024) में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था और पाकिस्तान अपना पिछला मुकबला अमेरिका से हारकर आई है. भारतीय टीम काफी उत्साहित दिख रही है और प्लेयर भी काफी फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं विराट कोहली पिछले मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए थे. लेकिन इस बार कोहली अपने रंग में आ सकते हैं, क्योंकि उनका पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
इन गेंदबाजों पर रहेगी सबकी निगाहें
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर होगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच से पहले नैट प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे हैं और मुख्य कोच राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे को प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों पर नजर रखते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें- खेल समाचार, Latest Sports News In Hindi, स्पोर्ट्स की ताज़ा ख़बरें
