IND ODI Squad vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ BCCI ने भारतीय टीम का स्क्वाड का एलान कर दिया है. इस दौरान टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि टीम उपकप्तान अय्यर को बनाया है.
IND ODI Squad vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि, BCCI ने यह भी साफ कर दिया है कि अय्यर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे और उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो वह बाहर हो जाएंगे.
मैदान पर फिर दिखेंगे रोहित-कोहली
नए साल की शुरुआत भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास होने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मैदान नजर आएंगे, जहां उनके फैंस उन्हें देखने के लिए तरसते हैं. दोनों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था. दोनों खिलाड़ी एक बार फिर धमाल दिखाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.
बुमराह-हार्दिक को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी और इसके बाद उन्हें सेलेक्टर्स ने ड्रॉप कर दिया. इसी बीच उनकी बल्लेबाजी को समर्थन करने वाले फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं. सेलेक्शन कमेटी ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है. दोनों गेंदबाज टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे और यही वजह है कि उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया है.
सिराज की टीम में वापसी
भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है और उन्होंने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन उनकी टीम में वापसी होने के बाद फैंस काफी खुश हैं. वहीं, BCCI ने तेज गेंदबाजी के लिए हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृ्ष्णा पर भरोसा जताया है. दूसरी तरफ तेज गेंदबाजों का साथ स्पिन आक्रमण के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मैदान में उतरेंगे.
ऐसा होगा सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में 11 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में होगा और तीसरा मैच 18 जनवरी को दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी. इसके बाद दोनों टीमें 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बाद एक्शन में BCCI, शाहरुख की टीम KKR को दिया झटका
