IND vs ENG 1st Test Day 5: पहले टेस्ट के आखिरी दिन भारत के पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है. बुमराह और उनके साथियों को एकजुटता दिखानी होगी, फील्डिंग में सुधार करना होगा और पहले सत्र में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़नी होगी.
IND vs ENG 1st Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन और भारत को 10 विकेट की दरकार है. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक हो सकता है, लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को तीन अहम रणनीतियों पर पूरी तरह काम करना होगा. अगर टीम इंडिया इन तीन रणनीतियों पर अमल करती है तो लीड्स में इतिहास रच सकती है.
कैसा रहेगा लीड्स का मौसम
टेस्ट मैच के पांचवें दिन का पहला सत्र किसी भी टीम के लिए निर्णायक साबित होता है. टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए कि पहले सेशन में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर गिरा के कम से कम 3 विकेट ले. मौसम विभाग की मानें तो लीड्स में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना भी है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है. टीम इंड़िया को अगर जीत हासिल करनी है तो किसी भी हाल में जैक क्रॉली, ओली पोप और जो रूट जैसे अहम बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा ताकि इंग्लैंड की रनगति पर लगाम लगाई जा सके.

गिल को करना होगा गेंदबाजों पर भरोसा
पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला. इस बार प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को भी जिम्मेदारी निभानी होगी. दोनों को न सिर्फ रन रोकने होंगे बल्कि विकेट भी निकालने होंगे. अगर ये कामयाब नहीं होते तो कप्तान शुभमन गिल को शार्दुल ठाकुर जैसे ऑप्शन को आजमाने में देर नहीं करनी चाहिए.पिछले मैच में शार्दुल से सिर्फ 6 ओवर डलवाए गए थे, लेकिन इस बार उन पर भी भरोसा जताना होगा.
क्या हो पाएगा फील्डिंग में सुधार?
पिछली पारी में भारतीय फील्डिंग ने कई मौके गंवाए. टीम ने पांच कैच छोड़े, जिससे इंग्लैंड को अतिरिक्त रन बनाने का मौका मिल गया. अगर भारत को जीत दर्ज करनी है तो कैच पकड़ना और रन रोकना बेहद जरूरी है. डबल्स और सिंगल्स पर अंकुश लगाकर इंग्लैंड की पारी पर दबाव बनाया जा सकता है.
कहां देखें मुकाबला
भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जा रहा है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHostar पर भी उपलब्ध है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल तनाव के बीच Air India ने उठाया ये कदम, यात्रियों को फिर हो सकती है परेशानी! जानें खबर