Home Latest दिल्ली में आज पहुंच सकता है मॉनसून, गर्मी से परेशान हुए लोग; मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी

दिल्ली में आज पहुंच सकता है मॉनसून, गर्मी से परेशान हुए लोग; मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी

by Live Times
0 comment
Delhi Monsoon Update

Delhi Monsoon Update : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं. इस कड़ी में लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज यानी 24 जून को NCR समेत कई जगहों पर मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

Delhi Monsoon Update : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं. इस कड़ी में लोग अब मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, तय समय से 10 दिन पहले मॉनसून पंजाब पहुंच गया है. ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इस असर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी सक्रिय हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी 24 जून को मॉनसून दिल्ली समेत कई राज्यों में दस्तक देगा. अगर ऐसा हुआ तो करीब 12 साल बाद मॉनसून सबसे जल्दी यहां पहुंचेगा. मौसम विभाग की मानें को उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश समेत कई इलाकों में 26 जून तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

कई राज्यों में पहुंचा मॉनसून

यहां आपको बता दें कि कई राज्यों में मॉनसून समय से पहले पहुंच गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से होते हुए ये 10 दिन पहले ही पंजाब पहुंच गया है. वहीं, इसके साथ ही लद्दाख के सभी क्षेत्रों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी मॉनसून सक्रिय हो गया है. वहीं, 24 जून यानी आज दिल्ली समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून पहुंच सकता है.

12 साल बाद जल्दी आएगा मॉनसून

वहीं, ,साल 2013 में 16 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी थी. वहीं, साल 2024 में 28 जून को, साल 2022 में 30 जून को और साल 2021 में 13 जुलाई को मॉनसून ने दस्तक दे दी थी. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में 26 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश में भी दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.

पहाड़ों में भी बारिश का दौर जारी

ऐसे में उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद पहाड़ से मैदान तक बारिश तेज होती जा रही है. इसके चलते देहरादून में जोरदार बारिश रे बाद से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार, रुड़की, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल समेत कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update : दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल; गर्मी से मिलेगा छुटकारा

बारिश के बाद से बढ़ने लगा नदी का जलस्तर

वहीं, बागेश्वर में बारिश के चलते पिंडर नदी में बना लकड़ी का पैदल पुल बह गया. जम्मू-कश्मीर में मॉनसून की दस्तक के साथ ही जम्मू के कई इलाकों में लोगों को राहत मिली है. हालांकि, भारी बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, वहीं, कश्मीर में बारिश के भविष्यवाणी के बाद भी दिनभर धूप रही.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

वहीं, इस कड़ी में मौसम विभाग ने भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की चेतावनी भी जारी की है. जम्मू में मॉनूसन पहुंचने की आशंका 28 जून तक है लेकिन इस साल पहले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है.

यह भी पढ़ें: Weather Update : दिल्लीवासियों को जल्द ही गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन आएगा मानसून; नोट कर लें डेट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00