IND vs ENG 1st Test Playing 11: शुभमन गिल के कप्तानी में आज यानी 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का आगाज होने वाला है. इस कड़ी में साई सुदर्शन टेस्ट डेब्यू करने बेहद उत्साहित हैं.
IND vs ENG 1st Test Playing 11: शुभमन गिल के कप्तानी में आज यानी 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का आगाज होने वाला है. लीडस् के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला जाएगा. इस कड़ी में साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वहीं, करीब 8 साल के बाद करुण नायर की वापसी भी हो रही है. हालांकि, अभिमन्यु ईस्वरन को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
कब से शुरू होगा मैच?
वहीं, मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी. वहीं, टॉस 3 बजे होगा. आज से शुभमन गिल की कप्तानी की परीक्षा भी शुरू होगी. तो वहीं, साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू भी देखने लायक होगा. इस कड़ी में करुण नायर की भी 8 साल बाद वापसी हो रही है. 3 तेज गेंदबाजों के साथ शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
पहले मुकाबले में उतरेगा ये खिलाड़ी
आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है. इस बीच साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में मौका दिया जाना तय माना जा रहा है. उन्होंने IPL में भी शानदार प्रदर्शन किया था.15 पारियों में 759 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती. इसका मतलब है कि वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. बेशक ये उनका पहला टेस्ट होगा लेकिन उन्होंने पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ खेला है. वह काउंटी चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं.
साई सुदर्शन का रिकॉर्ड
साई सुदर्शन के रिकॉर्ड की बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास करियर भी बेहतरीन रहा है. उन्होंने 29 मैचों की 49 पारियों में 1957 रन बनाए हैं. इनमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मैच भी खेला है. वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद से वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
करुण नायर की वापसी का बज
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज करुण नायर की भी 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है. नायर ने आखिरी बार साल 2017 में टेस्ट खेला था. अब 8 साल बाद उनकी वापसी हो रही. हालांकि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी लेकिन वह अब ठीक लग रहे हैं. नायर ने 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 374 रनें की पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान
पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
कहां देख सकेंगे मैच
इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी और आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कप्तान के रूप में कितना कमाल दिखा पाएंगे शुभमन गिल? उतार-चढ़ाव के बीच रहा है ग्राफ