Shubman Gill Captaincy : 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 सीरीज वाले टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है. इस कड़ी में नए कप्तान शुभमन गिल पर बहुत प्रेशर दिखाई दे रहा है.
Shubman Gill Captaincy : टीम इंडिया के नए टेस्ट की शुरुआत हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में मौजूद बड़े खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के पहले ही संन्यास ले लिया है और इसकी कमान नए युवा खिलाड़ियों को दिया गया है. नए कप्तान शुभमन गिल के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये पहली बार है जब गिल को अग्निपरीक्षा से होकर गुजरना होगा. सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो जाएगी जिसके लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
शुभमन को दिखाना होगा दम
वहीं, कप्तान शुभमन गिल को इस दौरे पर दोनों तरफ से अपना दम दिखाना होगा. भारत ने आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. ऐसे में गिल के सामने बहुत बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है. इसमें सबसे पहले गिल को कप्तान के तौर पर मील का पत्थर हासिल करना है. वहीं, इसके बाद गिल को अपनी बल्लेबाजी से भी लोगों का दिल जीतना होगा.
यह भी पढ़ें: ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान
उतार-चढ़ाव के बीच फंसे गिल
आपको बात दें कि कप्तान शुभमन गिल ने भारत के लिए 32 टेस्ट खेले हैं. हालांकि SENA देशों के सामने वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वहीं, अगर इंग्लैंड की धरती पर उनके प्रदर्शन की बात करें तो ये भी बेहद निराशाजनक रहा है. वहां की धरती पर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 88 रन बनाए हैं. इनमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2021 में साउथैम्प्टन में खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियंस में शामिल हैं.
ऐसे शुरु हुई थी गिल के करियर की शुरुआत
शुभमन गिल ने साल 2020 में डेब्यू करने के बाद से अपने टेस्ट करियर में अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इनमें उनके 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. लेकिन पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक ही दर्ज हो पाया है.
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए BCCI ने किया बदलाव, जारी किया भारत का अपडेटेड स्क्वाड; ये खिलाड़ी शामिल