IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीत तीसरे दिन काफी विवाद हुआ था और उस दौरान मोहम्मद सिराज काफी गुस्से में नाराज नजर आए. इसी बीच चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद सिराज का गुस्सा इंग्लैंड पर जमकर टूटा.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इसी कड़ी में रविवार को चौथे दिन का खेल भी हो गया है. इस दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया और उन्होंने दो विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ने का काम किया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (12) और उसके बाद ओली पोप (4) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में प्रतिक्रिया दी. हालांकि, इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल बिना किसी नुकसान के 2 रनों पर अपनी पारी आगे बढ़ाई थी. इसी बीच मोहम्मद सिराज ने मैच का पूरा रुख बदला दिया और खबर लिखने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 98 रनों पर पहुंच गया.
रोमांचक मोड़ पर चल रहा है मैच
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले विवाद हो गया था और इसका असर चौथे दिन देखने को मिला. सिराज ने जैसे ही डकेट को आउट किया तो वह उनकी ओर आगे बढ़कर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे और उस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनका फोटो शेयर करके यूजर्स लिख रहे हैं कि DSP साहब का आज दिन है. बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थी और भारतीय टीम जब मैदान पर उतरी तो वह भी 387 रन ही बना पाई. वहीं, मैच के तीसरे दिन माहौल काफी गर्म हो गया था जहां पर जैक क्राउली और बेन डकेट की भारतीय खिलाड़ियों के बीच में नोकझोंक हो गई थी. यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में हुई थी.
Siraj sending off duckett
— ` (@slayerkolly) July 13, 2025
pic.twitter.com/DbxLwloN9Z
यह थी विवाद की वजह
मामला यह है कि इंग्लैंड की पारी शुरुआत उस वक्त हुई थी जब दिन का खेल खत्म होने में मात्र एक ओवर बचा था. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज बिना किसी विकेट गंवाए पवेलियन की तरफ लौटना चाहते थे. इसी दौरान बुमराह गेंदबाज करने के लिए आए तो उस दौरान क्राउली ने अंगुली पर चोट लगने का हवाला देकर फिजियो को बुलाने के लिए इशारा किया. इसके बाद पूरी भारतीय टीम नाराज होने मैदान पर ही क्राउली को आड़े हाथ लेने का काम कर दिया और सभी खिलाड़ी ताली बजाते हुए नजर आए. इस दौरान क्राउली और गिल के बीच में थोड़ी नोकझोंक भी नजर आई थी. इसी बीच डकेट भी गिल के गुस्से का शिकार हो गए. दूसरी तरफ सिराज समेत तमाम खिलाड़ी काफी नाराज दिखे.
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG : जैक क्राउली पर भड़के गिल, तीसरे दिन का खेल खत्म; ग्राउंड पर हुआ खूब ड्रामा