पंजाब सरकार नशे की समस्या से निपटने और युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मैदान बनाने की घोषणा की है. इस दौरान सीएम मान ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधा.
Bhagwant Mann: पंजाब सरकार नशे की समस्या से निपटने और युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 4,000 खेल मैदान विकसित करेगी जिसकी घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को घोषणा की कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए राज्य भर के गांवों में आधुनिक खेल मैदान विकसित किए जाएंगे. भगवंत मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने इन मैदानों को विकसित करने का फैसला किया है. 3,083 मैदानों पर काम शुरू होने वाला है और पहले चरण में कुल 4,000 मैदान विकसित किए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले एथलीटों को भी कोचिंग में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में लगभग 13,000 गांव हैं और हर गांव में गुणवत्तापूर्ण खेल मैदान बनाए जाएंगे.
क्या बोले भगवंत मान?
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब बच्चे खेलों में भाग लेते हैं, तो वे बुरी आदतों से दूर रहते हैं और उनकी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में जाती है. पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने युवाओं को नशे की ओर धकेला. उन्होंने कहा, “युवाओं का रुझान खेलों और शिक्षा की ओर था. लेकिन पिछली सरकारों के कार्यकाल में उन्हें न तो मैदान दिए गए और न ही किताबें. जैसा कि कहा जाता है, खाली दिमाग शैतान का घर होता है तो खाली युवाओं को बुरी आदतों ने घेर लिया. धीरे-धीरे पंजाब नशे के दलदल में धंसता गया और युवाओं को वह माहौल नहीं मिला जिसके वे हकदार थे.” मान ने कहा, “एक पंजाबी और खेल प्रेमी होने के नाते, हमारा उद्देश्य राज्य के युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालना है. इसके लिए हमें उन्हें विकल्प देने होंगे ताकि वे फिर से इस लत में न फंसें.”
‘अच्छा विकल्प खेल है’
सीएम भगवंत मान ने जोर देकर कहा कि सबसे अच्छा विकल्प खेल हैं और कहा कि उचित समर्थन और अवसरों के साथ, पंजाब के युवा कई खेलों में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अतीत में सुविधाओं की कमी के बावजूद, शुभमन गिल और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी पंजाब से उभरे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हॉकी टीम में भी कई खिलाड़ी इसी राज्य से हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के युवा हॉकी, क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं – उन्हें बस सही माहौल और समर्थन की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- खबरदार! 7 साल तक की कैद…5 लाख रुपए जुर्माना, विरोध करने पर देश के इस राज्य में मिलेगी ये कठोर सजा
