Ind vs Eng Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैच गया तो सीरीज में भी चली जाएगी.
Ind vs Eng Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है और अब अगल मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत दर्ज करके कोशिश होगी कि सीरीजी में 2-2 से बराबरी कर ले. इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी मैनचेस्टर में कमाल का प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे क्योंकि तीसरे मैच की दूसरी पारी में वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे, ऐसे में वह कोशिश की करेंगे की शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर फॉर्म में वापिस लौट आएं. गिल इस सीरीज में कई रिकॉर्ड को धाराशाही करने वाले हैं और ऐसा ही मौका उनके पास मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले में भी होगा.
मोहम्मद यूनुस को छोड़ देंगे पीछे
मामला यह है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अब शुभमन गिल के पास एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने एशियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में भी टॉप पर बनने का इतिहास रचने का समय है. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ को पछाड़ने का एक शानदार मौका है. यूसुफ ने साल 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड के दौरे पर ऐसा करके दिखाया था. उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे, जिसमें करीब तीन शतक भी शामिल थे. वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में अभी तक तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें से
अगला हर हाल में जीतना होगा
बता दें कि भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतने बहुत जरूरी है क्योंकि अगर यह मुकाबला हाथ से निकल जाता है तो मतलब है कि सीरीज निकल गई. इसके अलावा लॉर्ड्स की हार को भुलाना होगा और नए सिरे से मैदान में उतरने की जरूरत है. टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में जीत के लिए 193 रनों की जरूरत थी लेकिन 170 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 22 रनों से इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद 2-1 से बढ़त भी हासिल कर ली. पहली पारी में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इंग्लैंड के बराबरा स्कोर खड़ा कर दिया था. हालांकि, दूसरी में भारतीय टीम की पारी काफी लड़खड़ाई गई थी.
यह भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ में पढ़े कसीदे, गर्व से आपका सीना हो जाएगा चौड़ा
