IND VS ENG 5th Test Playing-11 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेले जाने वाला है. उसके पहले एक अपडेट सामने आया है.
IND VS ENG 5th Test Playing-11 : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लास्ट मैच के पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच से बाहर रहने वाले हैं और उनकी जगह आकाशदीप को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. BCCI ने ये फैसला उनकी मेडिकल टीम से उनकी पीठ की चोट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
इस फैसले पर नहीं हैरान है फैन्स
आपको बता दें कि इस फैसले से फैन्स को थोड़ी भी हैरानी नहीं हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से इस बारे में पहले ही बात कर ली थी और उसके बाद से ही ये फैसला किया था कि वह इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट मैच में ही हिस्सा लेंगे. वहीं, बुमराह अब ये तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी से चौथा मुकाबला किया ड्रा, कप्तान गिल ये रिकॉर्ड बनाने से 11 रन दूर
उन्होंने सबसे पहला मुकाबला लीड्स में खेला था, दूसरा मुकाबला उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी हिस्सा लिया था और फिर चौथे मैच में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. इस दौरान वह कुल 14 विकेट ले चुके हैं और इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
आकाशदीप ले सकते हैं जगह
अब जब बुमराह इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं तो उनकी जगह आकाशदीप को टीम में लिया जा सकता है. हालांकि, चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले आकाशदीप भी चोटिल हो गए थे लेकिन नेट प्रेक्टिस पर अच्छी लय में दिख रहे हैं. ऐसे में टीम में उनकी वापसी संभव हो सकती है. यहां पर आपको बता दें कि आकाश ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी के जरिए कुल 10 विकेट लिए थे और टीम की जीत के हीरो बन गए थे.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant : टूटे पैर के साथ देश के लिए मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, बैटिंग कोच ने दिया अपडेट
