IND vs ENG First Match : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की चर्चा अब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने की है. बल्लेबाज ने कहा कि बुमराह दोनों तरफ स्विंग कराते हैं तो समझने में बहुत समस्या होती है.
IND vs ENG First Match : भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली इनिंग में भारतीय टीम ने 471 बना दिए जबकि इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट लेने काम किया और विरोधी टीम को पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया गया. इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने उनकी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और लाइट चालू होने पर जब वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं तो उस वक्त उनका सामना करना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है.
दूसरे देखने को मिला काफी ड्रामा
वहीं, इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना दिए थे और इस दौरान भरपूर ड्रामा देखने को मिला था. मामला यह है कि दूसरे दिन का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया गया और उन्होंने इस ओवर में तीन नो बॉल डाल दी. हालांकि, चौथी गेंद पर तो भारतीय टीम को विकेट तो मिल गया था लेकिन नो बॉल की वजह से वह नॉटआउट करार दिए गए. बुमराह ने 49वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद नो बॉल डाली थी. जब चौथी गेंद बुमराह ने डाली तो हैरी ब्रूक को आउट कर दिया और इस दौरान ब्रूक का कैच मोहम्मद सिराज ने पकड़ लिया. बुमराह ने अपनी शॉर्ट बॉल से ब्रूक को चौंका दिया. हालांकि, बाद में यह गेंद नो बॉल करार दी गई जिसके कारण उसे एक नया जीवनदान मिल गया.
विकेट लेने के बाद नहीं आउट हुआ बल्लेबाज
एंपायर की तरफ से नो बॉल करार दी गई तो बुमराह की सारी मेहनत पर पानी फिर गया और यह बुमराह के आखिरी ओवर की तीसरी नो बॉल थी. साथ ही बुमराह चौथी विकेट लेने से चूक गए. बता दें कि दूसरे दिन तक ब्रूक 12 गेंद खेल चुके थे और उन्होंने उस वक्त तक कोई रन नहीं बनाया था. हालांकि, तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह का रहा और उन्होंने पांच विकेट लेने का काम किया. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ हर कोई करता है और उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक मानता है. वह ऐसे गेंदबाज हैं जब भी भारतीय टीम को विकेट की दरकार होती है वह विकेट लेकर देते हैं. उनकी गेंदबाजी से पर टीम को पूरा भरोसा होता है कि वह इस मैच में उस समय रीढ़ की हड्डी बनने का काम करेंगे जब टीम इंडिया की पीठ झुक रही होगी.
यह भी पढ़ें- लीड्स बना जंग का मैदान! Siraj-Brook के बीच में हुई भिड़ंत; वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान