IND vs ENG First Test Match : पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची है और सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स मैदान पर खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है.
IND vs ENG First Test Match : इंग्लैंड के लीड्स स्टेडियम में खेले जा रहा सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचित दौर में प्रवेश कर गया है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 471 रन बनाए थे और उसके जवाब में इंग्लैंड 465 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया को 6 रनों की लीड प्राप्त हो गई. वहीं, खेल के तीसरे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के बीच में नोंकझोक हो गई. इस बहस का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच में किस तरह मुंह बहस हो रही है.
सिराज की गेंद पर लगातार दो चौके
स्टार स्पोर्ट्स ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा कि मैच के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. मोहम्मद सिराज और हैरी ब्रूक के बीच में तीखी नोकझोंक हुई है और हेडिंग्ले में गर्मी बढ़ती जा रही है! यह घटना उस वक्त हुई जब इंग्लैंड की पारी का 84वां ओवर चल रहा था और इसी बीच ओवर डालने के लिए सिराज आए और उनके ओवर में ब्रूक से उनकी बहस हो गई. इस दौरान ब्रूक ने सिराज की दो गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए थे इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने वापसी करते हुए एक तेज इनस्विंग गेंद फेंक दी. इसके बाद सिराज यही नहीं रूके बल्कि ब्रूक घूरते उन्होंने कुछ शब्द बोल दिए. इसके जवाब में ब्रुक ने बस हाथ हिलाकर सिराज को अपने रन अप पर वापस लौटने के लिए कह दिया.
गुस्से भरी निगाहों से एक-दूसरे को देखा
आपको बताते चलें कि सिराज को ओवर में ब्रूक ने करीब 18 रन मार दिए. यही वजह थी कि गेंदबाज को थोड़ा गुस्सा आ गया. आप वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बीच मैदान में ब्रूक और सिराज एक-दूसरे को गुस्से भरी निगाहों से देख रहे हैं. अगर हम बात करें मैच तो भारतीय टीम का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर स्कोर 90 था और इस तरह टीम इंडिया ने 96 रनों की बढ़त बना ली. इस दौरान केएल राहुल 47 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद कर रहे थे. वहीं, जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो (खबर लिखने तक) भारती टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना दिए हैं. इस दौरान केएल राहुल 72 और ऋषभ पंत 31 रन के स्कोर पर पिच पर टिक हुए हैं. साथ ही भारतीय टीम ने 159 रनों की बढ़त बनाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- शानदार करियर के बावजूद सौरव गांगुली को ताउम्र रहेगा ये अफसोस, दादा ने खुद किया बड़ा खुलासा