IND vs ENG First Test Match : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौर पर पहुंची और दोनों के बीच में आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इसी बीच रहाणे ने एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में खूबी बताई है जिससे उन्हें काफी उम्मीद है.
IND vs ENG First Test Match : इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से खेला जा रहा है. टीम इंडिया से कई खिलाड़ियों ने काफी उम्मीदें लगाई हैं और करीब 18 सालों बाद टेस्ट सीरीज जीतने का दावा किया है. इसी बीच टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बताया कि कौन-सा युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के दौरे पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका को अच्छी से पहचानते हैं और उसे निभाने में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.
जायसवाल की बैटिंग देखने के लिए उत्सुक
अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्युब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें दावा किया कि मैं पर्सनली यशस्वी जायसवाल का खेल देखने के लिए बेताब हूं. साथ ही एक युवा बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी का आगाज देखने में महत्वपूर्ण पल होगा. उन्होंने कहा कि वह एक छोर से विकेट बचाकर खेल सकता है और जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकता है. यही वजह है कि मैं इंग्लैंड में यशस्वी की बल्लेबाजी देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रणजी ट्रॉफी के दौरान जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई से खेलते हुए रहाणे के जायसवाल के साथ कुछ मतभेद हो गए थे. दूसरी तरफ रहाणे ने अपना आखिरी मुकाबला दो साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
जायसवाल की बैटिंग देखने के लिए उत्सुक
यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद पहली बार वह भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरें हैं. इसके अलावा रहाणे ने कहा कि मैं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन पर ज्यादा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह बात हम अच्छी तरह जानते हैं कि बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं और विकेट लेने में उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है. बुमराह ने भारतीय टीम को ऐसे वक्त में विकेट लेकर दी है जब टीम इंडिया हार की तरफ से तेजी से बढ़ रही होती है. इसके बाद मैं उनको कठिन परिस्थितियों में भारतीय टीम को बाहर निकालते हुए देखना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ एलान, लाबुशेन हुए बाहर; स्मिथ पर फंसा पेंच!