Home EducationCareer दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET स्कोर है कम तो भी आपके पास ये ऑपशन है मौजूद

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET स्कोर है कम तो भी आपके पास ये ऑपशन है मौजूद

by Vikas Kumar
0 comment
Delhi university

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के लिए अब स्टूडेंट्स को सिर्फ CUET स्कोर पर ही डिपेंड नहीं रहना होगा बल्कि स्पोर्ट्स, डांस-म्यूजिक जैसी एक्टिविटी में माहिर छात्रों को भी एडमिशन मिल सकेगा.

DU UG Admission: स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करें. अगर आपका भी सपना डीयू से ग्रेजुएशन करने का है तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, डीयू में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. टॉप कॉलेजों में यूं तो CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा लेकिन अगर आपका स्कोर कम भी है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है. CUET के स्कोर के अलावा भी कई ऑपशन्स हैं जिनके आधार पर आप टॉप कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. अगर स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स, डांस-म्यूजिक जैसी एक्टिविटी में माहिर हैं तो भी उनके लिए टॉप कॉलेजों के दरवाजे खुल सकते हैं. बता दें कि DU में स्पोर्ट्स और Extracurricular quota के तहत भी सीट प्रोवाइड की जाएगी.

फर्स्ट फेज में ही देनी होगी एप्लीकेशन

Delhi University में ECA और Sports Quota के लिए 5 प्रतिशत सीटें रिजर्व होती हैं. अगर आपने CUET में कम स्कोर किया है और स्कूल में आप बाकी एक्टिविटी में अच्छे रहे हैं तो भी आपको टॉप कॉलेज में उस कोर्स को करने का मौका मिल सकता है, जिसे करने का आपने ड्रीम देखा है. ध्यान ये रखना होगा कि इस कोटे के अंडर एडमिशन की राहें तलाश रहे स्टूडेंट्स को फर्स्ट फेज में ही अप्लाई करना होगा और फर्स्ट फेज स्टार्ट हो चुका है.

कैसे करें ECA के तहत अप्लाई?

स्टूडेंट्स को CUET UG के लिए एप्लीकेशन नंबर फिल करते हुए CSAS फॉर्म यानी कि कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम भी भरना होगा. इस फॉर्म को फिल करते हुए ही वेबसाइट admission.uod.ac.in पर कोटे की सीटों के लिए अप्लाई करना होगा. डॉक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन सब्मिट किए जा सकते हैं. Delhi University की Dean Admission Professor हनीत गांधी ने कहा, ‘स्टूडेंट्स को कोटा सीटों के लिए फर्स्ट फेज में ही अप्लाई करना होगा क्योंकि जब सेकेंड फेज में कॉलेज और कोर्स को सेलेक्ट करने के लिए विंडो ओपन होगी तो ये चॉइस नहीं मिलेगी. जरूरी है कि स्टूडेंट्स अभी ही अपने सर्टिफिकेट अपलोड करें और सारे सेक्शन्स फिल कर लें. बता दें कि दोनों ही कैटेगरी में एडमिशन के लिए ट्रायल देना होगा. इसके साथ ही सर्टिफिकेट की भी जांच होगी. जुलाई-अगस्त में ट्रायल शुरू होने की बात सामने आई है. अहम ये है कि डीयू के कॉलेजों में एडमिशन का सपना सिर्फ स्टूडेंट्स का ही नहीं होता बल्कि पैरेंट्स भी इसको लेकर काफी चिंतित होते हैं. अगर आप रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं तो भी टेंशन ना लें क्योंकि इसके बाद भी आपके पास कई करियर ऑपशन्स होते हैं.

ये भी पढ़ें- क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्टः शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में भारत का जलवा, देश के 54 संस्थान सूची में शामिल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00