AUS vs WI Test Series : वेस्टइंडिज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड का एलान हो गया है. टीम से कई साल बाद मार्नस लाबुशेन को बाहर रास्ता दिखा दिया.
AUS vs WI Test Series : आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है. सेलेक्टर्स ने एक चौंकाना वाला फैसला लेते हुए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह फैसला आश्चर्यजनक इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew Macdonald) ने कहा था कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2025 (WTC 2025) के लिए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का खेलना जरूरी है. वहीं, सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को बाहर रास्ता दिखाया गया है. WTC 2025 के फाइनल में स्टीव अपनी अंगुलि में चोट लगा बैठे थे और यही वजह है कि उन्हें आराम दिया गया है.
तीन टेस्ट मैचों की खेली जाएगी सीरीज
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस दौरान 25 जून, 2025 को बारबोडास में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि तीन जुलाई से ग्रनाडा में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा और तीसरा मैच 12 जुलाई को जमैका में खेला जाएगा. इसी के साथ दोनों टीमें WTC 2025-27 की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि लाबुशेन बीते कुछ समय से रन के लिए जूझ रहे थे और यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं देगी. लाबुशन ने इस प्रारूप में लास्ट शतक साल 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में लगाया था. इसके बाद वह 16 टेस्ट में 24.74 की औसत से 668 रन बना पाए. इस दौरान 7 अर्धशतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट का आज से आगाज, साई सुदर्शन के डेब्यू पर सबकी नजर; 8 साल बाद करुण नायर की वापसी
WTC 2025 में रहे विफल
इसके अलावा WTC 2025 में भी उनका बल्ला शांत रहा था. उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 22 रन बनाने में कामयाब रहे थे. वहीं, उनके पूरे अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो लाबुशेन ने 104 टेस्ट पारियों में 46.19 की औसत से 11 शतक और 23 अर्धशतक लगाने का काम किया है. मामला यह है कि लाबुशेन और स्मिथ के ड्रोप होने के बाद लगातार टेस्ट मैच खेलने का सिलसिला भी थम गया है. लाबुशेन लास्ट टाइम साल 2019 में बेंच पर बैठे थे और उसके बाद वह लगातार 53 मुकाबले खेले थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा है स्क्वाड
पैट कमिंस (C), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की टीम की ये कमजोर कड़ी बनाएगी भारत की जीत का रास्ता, देखें दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?