IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच आईसीसी ने मोहम्मद सिराज को उनकी आक्रामकता को लेकर सजा दी है.
IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का पांचवां मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय प्लेयर काफी जोश में नजर आए और वह इंग्लैंड के प्लेयर को कई बार स्लेज भी करते हुए नजर आए. दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और इस दौरान इन डॉन खिलाड़ियों के कंधे भी आपस में छूते हुए नजर आए. इसी बीच पता चला है कि सिराज की आक्रामकता उन पर भारी पड़ गई है और ICC ने उन्हें कड़ी सजा सुना दी है.
चौथे दिन सिराज का दिखा आक्रामक रूप
मामला यह है कि तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच में माहौल काफी गरमा गया था. इसके बाद उम्मीद की जाने लगी कि भारतीय खिलाड़ी जब चौथे दिन मैदान पर उतरेंगे तो वह काफी आक्रामक नजर आएंगे और उस ऐसा हुआ भी. इस दौरान इंग्लैंड की पारी के दौरान बेन डकेट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्कूप खेलकर चौका बटोरने का काम किया और उसके बाद अगली गेंद डॉट रही, लेकिन जैसे ही ओवर की पांचवीं गेंद सिराज ने फेंकी तो डकेट चौका मारने के प्रयास में मिड ऑन के फिल्डर को कैच दे बैठे. विकेट मिलने के बाद सिराज ने मैदान पर अलग ही जोश दिखाया और इस दौरान दोनों प्लेयर के कंधों का आपस में संपर्क भी हो गया.
आक्रामकता की मिली सजा
वहीं, सिराज को विकेट मिलने के बाद वह काफी जोश में दिखे और डकेट के सामने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने डकेट के सामने कंधे भी मिलाए और संपर्क भी हो गए. इसके बाद से ही फैंस लगातार ये आशंका जताने लग गए कि अब सिराज को कोई न कोई सजा मिलने वाली है. सिराज को अब खिलाड़ियों के सामने आक्रामकता दिखाने को लेकर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसमें पाया गया है कि किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद उसकी भाषा, क्रिया या उसके हाव भाव को लेकर आक्रामक प्रतिक्रिया देने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उनके करियर में अनुशासनात्मक उल्लंघन पाए जाने पर एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है और उनकी तरफ से यह 24 महीने में दूसरी बार किया गया है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में हाई ड्रामा, स्टोक्स ने केएल राहुल को बीच मैच में किया ट्रोल