Home खेल IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में हाई ड्रामा, स्टोक्स ने केएल राहुल को बीच मैच में किया ट्रोल

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में हाई ड्रामा, स्टोक्स ने केएल राहुल को बीच मैच में किया ट्रोल

by Jiya Kaushik
0 comment

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन क्रिकेट से ज्यादा ड्रामा और टकराव के लिए याद किया जाएगा. बेन स्टोक्स का राहुल को ट्रोल करना हो या दर्शकों की हूटिंग, यह टेस्ट मैच बहुत याद रहने वाला है.

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन क्रिकेट से ज्यादा ड्रामा और टकराव के लिए याद किया जाएगा. मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन क्रिकेट से ज्यादा भिड़ंत और नोकझोंक ने सुर्खियां बटोरीं. कप्तान बेन स्टोक्स और केएल राहुल के बीच एक दिलचस्प ‘ट्रोल मोमेंट’ देखने को मिला, जिसने मैदान के तनाव को और भी बढ़ा दिया. बेन स्टोक्स का राहुल को ट्रोल करना हो या दर्शकों की हूटिंग,यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है. अब सबकी निगाहें अंतिम दिन पर टिकी हैं, जहां भारत को हर हाल में संघर्ष कर जीत हासिल करनी होगी.

मैदान पर फिर गरमाया माहौल

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. भारत की दूसरी पारी के 17वें ओवर में जब ब्रायडन कर्स की गेंद पर आकाश दीप और गेंदबाज के बीच हल्की नोकझोंक हुई, तब मामला और भी गर्म हो गया. इसी बीच केएल राहुल बीच-बचाव करने आए, लेकिन तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स राहुल की तरफ देखकर ज़ोर-ज़ोर से ताली बजाने लगे, मानो उन्हें ट्रोल कर रहे हों.

शुभमन गिल के इशारे का ‘जवाबी हमला’

दरअसल, यह सारा घटनाक्रम एक दिन पहले शुभमन गिल द्वारा इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली की ओर किए गए इशारे की प्रतिक्रिया माना जा रहा है. स्टोक्स ने उसी अंदाज में राहुल को ताली बजाकर चिढ़ाया, जिससे मैदान पर फिर तनाव का माहौल बन गया। दर्शकों ने भी इस घटनाक्रम पर हूटिंग शुरू कर दी, जिससे माहौल और गरमा गया.

खेल के दौरान देरी और दर्शकों की नाराजगी

घटना के बाद आकाश दीप ने अपने पैर में पट्टी बंधवाई और फिजियो को बुलाया, जिससे खेल कुछ मिनटों तक रुका रहा. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस देरी पर नाराज़गी जताई और भारत पर जानबूझकर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया. हालांकि, आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने आकाश दीप को बोल्ड कर इंग्लैंड को राहत दिलाई.

भारत की दूसरी पारी की खराब शुरुआत

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब यशस्वी जायसवाल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नायर भी जल्दी पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और ब्रायडन कर्स की गेंद पर LBW हो गए. आखिरी ओवर में नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजे गए आकाश दीप भी आउट हो गए.

आखिरी दिन की चुनौती

अब भारत पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत केएल राहुल (33*) और संभवतः ऋषभ पंत के साथ करेगा. टीम को जीत के लिए अब भी 160 से ज्यादा रन बनाने हैं और इंग्लैंड की धारदार गेंदबाज़ी के सामने यह चुनौती आसान नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर ट्रंप और NATO प्रमुख की मुलाकात, रूस पर नई सख्ती के संकेत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00