IND vs ENG Test Series : पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल की तरफ से चार कैच छोड़ने के बाद उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
IND vs ENG Test Series : भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है और यहां पर लीड्स मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लबाजी करने का न्योता दिया था. इस दौरान भारतीय टीम ने 471 बनाए, जबकि इंग्लैंड को 465 रनों पर सिमटा दिया और 6 रनों की लीड बना ली थी. उस समय लगने लगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देने के बाद जीत हासिल कर लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं… टीम इंडिया ने 371 रनों का लक्ष्य दिया था और इंग्लैंड ने इस टारगेट को पांच विकेट रहते हुए हासिल कर लिया. इसी बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की फिल्डिंग को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
एक टेस्ट में मैच में सबसे ज्यादा छोड़ कैच
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत हेडिंग्ली में खेले गए टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने कई कैच छोड़े थे जिसके बाद उनके ऊपर सवाल खड़े हो गए. इसी कड़ी में पूर्व स्पिनर आर अश्विन उनके समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने कहा कि ड्यूक की गेंद काफी भारी होती है और इसको समायोजित करना काफी मुश्किल होता है. अश्विन ने बताया कि इस बात को नहीं मानते हैं और यही वजह है कि प्रशंसक उनकी आलोचना की है, जो तीन-चार महीने पहले शानदार फिल्डर रहे हैं. पहली पारी में शतक जड़ने वाले यशस्वी ने दूसरे, तीसरे और पांचवें दिन इंग्लैंड के कई कैच छोड़ दिए. अभी तक के रिकॉर्ड के हिसाब से यह एक मैच में सबसे ज्यादा कैच छोड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि मैच में हार मिलने की कई वजहों में से एक कैच छोड़ना भी शामिल है. बता दें कि दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में दो जुलाई से शुरू होगा.
हमें यशस्वी को और समय देना चाहिए
आर अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्लिप कार्डन पर यशस्वी द्वारा छोड़े गए कैच छोड़ने को लेकर कई सारी चर्चा हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर बताना चाहता हूं कि कैच पकड़ना कितना मुश्किल होगा. वहां पर ठंड काफी रहती है और ड्यूक की गेंद भी अपना किरदार निभाने का काम करती है. उन्होंने आगे कहा कि ड्यूक गेंद से निपटने में समय लगता है और यह सच है कि उसे कैच पकड़ना का काफी मुश्किल लगता है. यशस्वी भारत के सबसे बेहतरीन स्लिप फिल्डर रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों पहले कई शानदार कैच पकड़ने का काम किया है और खासकर टेस्ट क्रिकेट में… हमको अभी उन्हें कुछ समय देना चाहिए. वहीं, ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए हैं और हेंडिग्ल में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. यही वजह है कि अश्विन ने पंत की जमकर तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- कहां, कब, कितने बजे खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला, यहां देखिए पूरी डिटेल्स