Stylish Summer Sarees: आज आपके लिए सबसे खूबसूरत लाइटवेट साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप गर्मियों के सीजन में पहनकर और स्टाइलिश दिखेंगी.
26 June, 2025
Stylish Summer Sarees: लाइटवेट साड़ियां गर्मियों में काफी पसंद की जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी समर सीजन में सबसे खूबसूरत लगना चाहती हैं तो, हल्की फुल्की साड़ियां खरीदें. इस तरह की लाइटवेट साड़ियां स्टाइलिश और काफी कंफर्टेबल होती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए लाइटवेट साड़ियों का बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. साड़ी खरीदने से पहले आप भी इन पर नज़र डाल लें.

ऑर्गेंजा साड़ी
गुलाबी रंग की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर तमन्ना भाटिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस लाइटवेट साड़ी को मैचिंग कलर के ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. खुले बाल और पर्ल जूलरी ने तमन्ना के इस लुक को और खास बनाया.

शिफॉन साड़ी
जान्हवी कपूर की तरह आप भी गर्मी में लाइटवेट शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी को स्पेगेटी टॉप स्टाइल के ब्लाउज के साथ कैरी किया. लाइट मेकअप और अच्छी सी हेयरस्टाइल आपका लुक भी शानदार बना सकती है.

टिश्यू साड़ी
भूमि पेडनेकर ने गोल्डन कलर की खूबसूरत बॉर्डर वाली टिश्यू साड़ी को मैचिंग मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहनी. बालों में फ्रेश गजरा और परफेक्ट जूलरी के साथ भूमि ने इस साड़ी लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः ये सस्ती चिकनकारी कुर्तियां आपको दिलाएंगी रॉयल लुक, खरीदने से पहले यहां देखें इनके 6 नए डिजाइन

जॉर्जट साड़ी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत लाल रंग की जॉर्जट साड़ी पहनकर बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मिरर बॉर्डर वाली साड़ी को मीरा ने मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. गोल्डन पोटली बैग और स्टेटमेंट इयररिंग के साथ उन्होंने इस लुक को कम्पलीट किया.

साटन साड़ी
अगर आपको भी डॉर्क सॉलेड कलर पसंद हैं, तो फिर रकुल प्रीत सिंह की तरह गुलाबी साटन साड़ी पहन सकती हैं. उन्होंने इस पार्टी वियर साड़ी को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना. स्ट्रेट हेयर और चोकर हार के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया.

कलरफुल साड़ी
आलिया भट्ट का ये कलरफुल साड़ी लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. आप भी गर्मी में इस तरह की लाइटवेट साड़ी पहनकर सबकी फेवरेट बन सकती हैं. स्टाइलिंग के लिए आप आलिया के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नए लिपस्टिक शेड्स लगाकर मिलेगा हीरोइन जैसा स्टाइलिश लुक, देखें हर लड़की पर सूट करने वाले 6 ट्रेंडी लिप कलर्स