Ravindra Jadeja Test Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अंग्रेज 2-1 से आगे चल रहे हैं. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो हमेशा याद किया जाएगा.
Ravindra Jadeja Test Record: भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स पर हुए अपने तीसरे मुकाबले में शानदार पारी खेली है. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है लेकिन उन्होंने इस पारी में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसके चलते हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. बता दें कि रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद से मोहम्मद सिराज के रूप में 10वां विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम 22 रनों से हार गई.
रवींद्र जडेजा ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय
बता दें कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है और वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ वीनू मांकड़ ने ऐसा किया था. उन्होंने साल 1952 में पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे. वहीं, रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 181 गेंदों में 61 रन बनाए और 1 छक्का और 4 चौके लगाए. पहली पारी में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, उन्होंने 72 रनों की अहम पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : जैक क्राउली पर भड़के गिल, तीसरे दिन का खेल खत्म; ग्राउंड पर हुआ खूब ड्रामा
दूसरी पारी में नहीं चला भारतीय बल्लेबाज का जादू
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस कड़ी में रुट के शतक के साथ इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने पहली पारी में 387 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान केएल राहुल ने शतक जड़ा. अंग्रेज दूसरी पारी में 192 रनों पर ढेर हो गई, तब लगा कि अब भारत इस मैच को जीत सकती है लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

जडेजा के 7000 इंटरनेशनल रन हुए पूरे
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए दूसरी पारी में 61 रनों की पारी खेली और तीनों फॉर्मेट में एकसाथ 7018 रन पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 611 विकेट भी दर्ज कर लिए हैं. जडेजा 600 विकेट के लेने के साथ 7 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऐसा किया था. कपिल के नाम 687 विकेट और 9031 रनों का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है.
यह भी पढ़ें: राहुल और पंत ने किया इंग्लैंड को परेशान, बुमराह के पंजे ने फिर किया कमाल; फिर भी भारत पीछे
