IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से होने वाली टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी सामने आई है. टीम के साथ शुभमन गिल जुड़ गए हैं और वह भी टीम के साथ भुवनेश्वर पहुंचे हैं.
IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज खत्म होने के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में गिल की वापसी की खबर से भारतीय काफी खुश हैं. गिल चार सप्ताह के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. इससे पहले उन्हें रिहैब में रहने पड़ा था और COE से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद उन्हें BCCI ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए प्रमीशन दी. बता दें कि गर्दन की चोट उनको कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी दी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
रिहैब में किया फिटनेस टेस्ट पास
चोटिल होने के बाद शुभमन गिल को रिहैब के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) भेज दिया गया था. इस दौरान उन्हें प्रोग्रेसिव बैटिंग सेशंस, फिटनेस ड्रिल्स और ग्राउंड कंडीशनिंग के लिए गुजरना पड़ा. मेडिकल टीम ने बताया कि शुभमन गिल ने उन सभी मानकों को पूरा किया, जो एक खिलाड़ी चोटिल होने के बाद पूरा करता है. अब उन्हें CEO ने तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. इसी बीच भुवनेश्वर के लिए टीम रवाना हो गई है और इसका एक वीडियो भी सोशल पर सामने आया है जिसमें एक बस में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल भी बैठे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस बहुत खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले के मुकाबले काफी मजबूत दिखेगी.
टीम इंडिया को खली गिल की कमी
टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शुभमन गिल की काफी कमी खली और इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप कर दिया. हालांकि, वनडे में वापसी करते हुए टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से कब्जा कर लिया. अब टी-20 सीरीज में लाइन अप में गिल की मौजूदगी में काफी असर डाल सकती है. आपको बताते चलें कि पहला टी-20 मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और वह अभी तक अपराजित रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ज्यादातर मुकाबले में जीत का परचम लहराया है. इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर कब्जा जमाया था. ऐसे में पहला टी-20 मैच काफी अहम हो जाता है. मैच शाम करीब सात बजे से शुरू हो जाएगा और टॉस मैच शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- मंधाना और पलाश की टूटी शादी! Insta पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो; क्रिकेटर ने की फैंस से ये अपील
