Home शिक्षा स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गजनवी की लूट का इतिहास, NCERT ने जोड़ा नया चैप्टर, देखें क्या बदला!

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गजनवी की लूट का इतिहास, NCERT ने जोड़ा नया चैप्टर, देखें क्या बदला!

by Live Times
0 comment
NCERT Ghaznavi Chapter

NCERT Ghaznavi Chapter: NCERT ने कक्षा सातवीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस अध्याय का नाम है ‘द गजनवी इनवेजन्स’ को जोड़ा गया है.

8 December, 2025

NCERT Ghaznavi Chapter: स्कूलों में अब बच्चों को अक्रांताओं की पूरा इतिहास बताया जाएगा. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा सातवीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस अध्याय का नाम है ‘द गजनवी इनवेजन्स‘ . इसमें बच्चों को महमूद गजनवी के आक्रमण का पूरा इतिहास विस्तार से पढ़ाया जाएगा. पहले बच्चों की किताब में इस विषय पर केवल एक पैराग्राफ दिया गया था. अब बच्चे विस्तार से पढ़ेंगे कि गजनवी ने कितनी बार और कहां-कहां भारत में हमले किये थे.

17 बार लूटा सोमनाथ मंदिर

नई किताब ‘समाज का अध्ययन: भारत और उसके आगे’ के नाम से आई है. इसमें गजनवी के ऊपर छह पन्नों का एक पूरा अध्याय जोड़ा गया है. किताब में बताया गया है कि गजनवी ने इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए हिंदुओं की हत्या की और मंदिरों को लूटा. नई किताब में बताया गया है कि गजनवी ने सबसे पहले मथुरा के मंदिरों पर हमला किया. इसके बाद उसने कन्नोज के मंदिरों को तोड़ा और लूटा. यहां से वो गुजरात के सोमनाथ शिव मंदिर चला गया. उसने मंदिर पर कई बार हमले किए और वहां का सारा खजाना लूट लिया. किताब में यह भी बताया गया है कि 1950 तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने सोमनाथ मंदिर का पुनः उद्घाटन किया.

भारत की समृद्धि पर आक्रमण किया

गजनवी ने हिंदू मंदिरों में हमले कर लूटपाट की, इस्लाम धर्म का प्रचार किया और गैर मुस्लिमों की हत्‍या की. किताब में फारसी विद्वान अलबरूनी के हवाले से बताया गया है कि महमूद के लगातार आक्रमणों ने भारत की समृद्धि और वैज्ञानिक परंपराओं को गहरी चोट पहुंचाईं है. उन्होंने लिखा कि इन हमलों के कारण हिंदुओं को चारों दिशाओं में बिखरना पड़ा. नई किताब में महमूद गजनवी को क्रूर और कट्टर मुस्लिम राजा के तौर पर दिखाया गया है.

2026 से पढ़ाई जाएगी नई किताब

नए सिलेबस की किताबें 2026-27 सेशन में पढ़ाई जा सकती हैं. बता दें, सरकार लगातार एनसीईआरटी किताबें, खासकर इतिहास में संशोधन कर रही है . इससे पहले अप्रैल में कक्षा 7 की किताब से मुगलों और दिल्ली सल्तनत से जुड़े इतिहास का कुछ हिस्सा हटा दिया गया था. जुलाई में कक्षा 8वीं कि किताब में बाबर को हत्यारा और निर्दयी बताते हुए कुछ हिस्सा जोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें- एग्जाम का है स्ट्रेस? पीएम मोदी देंगे सॉल्यूशन, ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?