Rs 500 Crore Remark: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान से पंजाब की सियासत गरमा गई थी. इसी बीच शिवकुमार ने कौर के बयान पर पलटवार किया और कहा कि उनका मानसिक संतुलन हिल गया है.
Rs 500 Crore Remark: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) द्वारा सीएम पद के लिए 500 करोड़ रुपये वाले बयान पर पटलवार किया. उन्होंने कहा कि नवजोत कौर का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को दावा किया था कि जो व्यक्ति 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वह मुख्यमंत्री बन जाता है. इस बयान के बाद BJP और AAP ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया और पार्टी की जमकर आलोचना की.
हमारे पास 500 करोड़ देने के लिए नहीं
नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान के बाद शिवकुमार ने कहा कि उन्हें मेंटल अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिए. नवजोत कौर ने यह भी कहा था कि अगर कांग्रेस साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब में उनके पति को पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर देती है तो वह एक फिर कांग्रेस के लिए सक्रिय होकर काम करने लग जाएंगी. उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को सोने का राज्य बना सकते हैं. नवजोत कौर ने शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) से मुलाकात करने के बाद राज्य में कानून व्यवसथा की कथित खराब हालात मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत के लिए बोलते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ नहीं है जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दें सकें.
मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया : कौर
नवजोत कौर से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपसे किसी ने रुपये मांगे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था लेकिन जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री भी बनता है. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके सीधे-साधे कमेंट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. कौर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा था कि यह देखकर मैं बहुत हैरान हूं कि एक सीधे-सादे कमेंट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिसमें मैंने कहा था कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा है. नवजोत के किसी दूसरी पार्टी से सीएम चेहरा बनने के बारे में पूछे जाने पर मैंने कहा था कि हमारे पास CM पद के लिए देने के लिए पैसे नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- ‘वंदे मातरम के 100 साल होने पर संविधान का गला घोंट दिया गया’, लोकसभा में बोले PM मोदी
