भारत और बांग्लादेश के बीच 17 से 31 अगस्त तक चटगांव और ढाका में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज अब पोस्टपॉन होने वाली है.
India Vs Bangladesh Series: भारत का आगामी बांग्लादेश दौरा स्थगित होने की संभावना है. दरअसल, भारत का क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति को लेकर सतर्कता बरत रहा है. बता दें कि बांग्लादेश में पिछले साल के नागरिक अशांति के बाद से उथल-पुथल जारी है, जिसके परिणामस्वरूप शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंका गया था. अहम ये है कि भारत को 17 से 31 अगस्त तक चटगांव और ढाका में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलने थे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “जाहिर तौर पर बीसीसीआई नागरिक अशांति के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति को लेकर सतर्क है”. हालांकि, श्रृंखला रद्द नहीं हुई है, बल्कि बाद की तारीख 2026 में आयोजित की जाएगी, क्योंकि विश्व कप क्वालिफिकेशन के लिए वनडे चैम्पियनशिप अंक इससे जुड़े हैं.
बीसीसीआई क्या चाहता है?
यह समझा जाता है कि बीसीसीआई चाहता है कि दौरा बांग्लादेश में आम चुनाव होने के बाद ही आगे बढ़े और “कानून और व्यवस्था की स्थिति का ख्याल रखने के लिए एक स्थिर सरकार हो.” बांग्लादेश में चुनाव अगले साल की शुरुआत से पहले होने की उम्मीद नहीं है. बांग्लादेश में वर्तमान में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार चल रही है. भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच होने वाली इस हाईवोल्टेज सीरीज के जैसे ही पोस्टपॉन होने की खबरें सामने आईं, फैंस खासे निराश हो गए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि सीरीज के रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे. इससे पहले भी भारत और बांग्लादेश की टीमें जब-जब मैदान पर भिड़ी हैं तो मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है. दोनों ही टीमों के बीच अबतक यूं तो कई मैच और सीरीज खेली गई हैं लेकिन पलड़ा भारत का ही मजबूत रहा है. जब-जब टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ खेलती है तो काफी दर्शक इस भिड़ंत को देखने स्टेडियम पहुंचते हैं.
शेख हसीना को सत्ता से हटाया गया था
पिछले साल अगस्त में नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना को सत्ता से हटा दिया गया था, जिसके बाद यूनुस ने सत्ता संभाली थी. अपनी अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद वह भारत भाग गई थीं. तत्कालीन सरकार के गिरने के बाद अवामी लीग के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों तथा अपदस्थ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया या वे देश छोड़कर भाग गए. पिछले कुछ महीनों में मंत्रियों सहित इनमें से कई नेताओं पर भीड़ ने हमला किया.
ये भी पढ़ें- एजबेस्टन में दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, शुभमन के बल्ले से निकला शतक; इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट